गोवा नाइटक्लब आग हादसे में बड़ा खुलासा, बिना वीजा परफॉर्म कर रही थीं विदेशी डांसर क्रिस्टिना

Published : Dec 09, 2025, 06:51 PM IST
goa nightclub fire kazakhstan dancer

सार

Goa Nightclub Tragedy: गोवा के नाइटक्लब में आग लगने से 25 लोगों की मौत हुई। इसी दौरान परफॉर्म कर रही कजाख डांसर क्रिस्टिना के वीजा को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। FRRO ने बताया कि क्रिस्टिना का बिजनेस वीजा अभी अप्रूव ही नहीं हुआ था। 

Goa Nightclub Fire: गोवा के 'बर्च बाय रोमियो लेन' नाइटक्लब में हुए भयानक आग हादसे ने 25 लोगों की जान ले ली। इस हादसे के दौरान क्लब में कजाखिस्तान की डांसर क्रिस्टिना परफॉर्म कर रही थीं। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि क्रिस्टिना के पास भारत में प्रोफेशनल तौर पर परफॉर्म करने के लिए वीजा अभी अप्रूव नहीं हुआ था। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि क्लब में छत से आग फैल रही थी और इलेक्ट्रिक फायरक्रैकर फट रहे थे। वीडियो में क्रिस्टिना बैली डांस कर रही थीं और उनके बैंड के मेंबर घबराहट में बाहर भागते दिख रहे हैं।

क्रिस्टिना का वीजा स्टेटस

फॉरेनर्स रीजनल रजिस्ट्रेशन ऑफिस (FRRO) के एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने PTI को बताया कि क्रिस्टिना ने बिजनेस वीजा के लिए आवेदन किया था, लेकिन उसे अभी मंजूरी नहीं मिली थी। अधिकारी ने कहा कि बिना वीजा के कोई भी विदेशी प्रोफेशनल डांसर भारत में परफॉर्म नहीं कर सकता। SP (FRRO) अर्शी अदिल ने भी PTI को बताया कि अभी जांच जारी है कि क्या उनके पास वीजा था या नहीं।

क्रिस्टिना कौन हैं?

क्रिस्टिना का इंस्टाग्राम पर नाम क्रिस्टीना शेख (Kristina Sheikh) है। वो प्रोफेशनल डांसर हैं और उनके 272,000 फॉलोअर्स हैं। उनके प्रोफाइल पर पोस्ट किए गए वीडियो दिखाते हैं कि नाइटक्लब में परफॉर्म करती थीं।

गोवा नाइटक्लब में आग कैसे लगी थी?

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मीडिया को बताया कि इलेक्ट्रिक फायरक्रैकर प्राइमरी कारण थे, जिनकी वजह से यह हादसा हुआ। इस हादसे में 25 लोग मारे गए, जिनमें 20 स्टाफ सदस्य और 5 टूरिस्ट शामिल थे। आंखों देखी रिपोर्ट के मुताबिक, नाइटक्लब के संकरे रास्ते और अरपोरा नदी के पीछे की लोकेशन की वजह से लोगों को बचने में मुश्किल हुई।

गोवा नाइटक्लब ओनर लूथरा बदर्स को ब्लू नोटिस

गोवा नाइटक्लब बिर्च बाय रोमियो लेन (Birch by Romeo Lane) के ओनर गौरव लूथरा आग लगने के तुरंत बाद थाईलैंड भाग गया था। सौरभ और गौरव लूथरा दोनों भाई वांटेड हैं। इंटरपोल ने उन्हें ढूंढने और भारत वापस लाने के लिए ब्लू कॉर्नर नोटिस भी जारी किया है।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

टी-शर्ट छोड़ खादी कुर्ते में नजर आए राहुल गांधी, संसद में बताया क्या है इरादा
Census 2027: डिजिटल होगी भारत की अगली जनगणना, संसद में सरकार ने बताया पूरा प्रॉसेस