
Rahul Gandhi Khadi Kurta Political Message: लोकसभा में मंगलवार को कांग्रेस नेता और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने चुनाव सुधारों पर बहस के दौरान खादी कुर्ता में नजर आए। राहुल ने बताया कि इसका मकसद सिर्फ स्टाइल नहीं, बल्कि समानता और भारत की आत्मा का संदेश देना है। यह बदलाव इसलिए भी खास था, क्योंकि बीजेपी की नेतृत्व वाली एनडीए की तरफ से पहले उनके पहनावे पर टिप्पणी की कई थी। बता दें कि 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान भी उनकी पोलो टी-शर्ट और कैजुअल लुक पर काफी चर्चाएं हुई थीं।
राहुल गांधी ने बताया कि खादी सिर्फ कपड़ा नहीं है। यह समानता और आत्मनिर्भरता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि खादी हर राज्य और इलाके के लोगों की पहचान बताती है और यह भारत के लोगों का सच्चा प्रतिनिधित्व करती है। राहुल ने कहा कि खादी के धागे आपस में जुड़े होते हैं, सभी धागे बराबर हैं और मिलकर एक कपड़ा बनाते हैं। इसे उन्होंने भारत के 1.5 अरब लोगों की लोकतांत्रिक एकता से जोड़ा और बताया कि वोट भी हर नागरिक को बराबरी का अधिकार देता है।
राहुल गांधी ने खादी कुर्ता पहनकर साफ किया कि उनका संदेश समानता और लोकतंत्र के पक्ष में है। उन्होंने RSS और बीजेपी पर आरोप लगाया कि वे समान अधिकारों और लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने हरियाणा वोटर लिस्ट की अनियमितताओं का हवाला देते हुए कहा कि वहां एक ब्राजीलियन महिला का नाम 22 बार दर्ज है। राहुल ने जोर देकर कहा कि वोट चोरी देशविरोधी (Anti-National) काम है और लोकतंत्र की रक्षा हर नागरिक की जिम्मेदारी है।
इसे भी पढ़ें- 'वो 80 साल की होने वाली हैं, अब उन्हें बख्श दो' प्रियंका ने सोनिया गांधी का कुछ यूं किया सपोर्ट
इसे भी पढ़ें- क्या एडिट हुआ वंदे मातरम ही बना देश बंटवारे की वजह? अमित शाह के बयान से बवाल
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.