प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को गोवा दौरे पर हैं। इस दौरान उनके द्वारा ONGC सी सर्वाइवल सेंटर का उद्घाटन किया गया। आयोजित कार्यक्रम के दौरान वहां तमाम अन्य लोगों की मौजूदगी भी देखी गई।
पीएम मोदी मंगलवार को गोवा दौरे पर हैं। यहां उन्होंने ओएनजीसी सी सर्वाइवल सेंटर का उद्घाटन किया। दक्षिणी गोवा के बेतुल गांव में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। आपको बता दें कि सी सर्वाइवल सेंटर के उद्घाटन के साथ ही पीएम यहां पर कई अन्य सौगात देंगे। सी सर्वाइवल सेंटर के उद्घाटन के साथ ही पीएम मोदी ने वहां पर तमाम चीजों को देखा। उद्घाटन के साथ ही जानकारी दी गई कि यह सेंटर, वैश्विक मानकों के अनुरूप अद्वितीय समुद्री सर्वाइवल प्रशिक्षण केंद्र के रूप में विकसित किया गया है। इस सेंटर पर 10-15 हजार कर्मियों के प्रशिक्षण की व्यवस्था है।