IndiaAI Mission: भारत सरकार ने देश को AI तकनीक के क्षेत्र में ग्लोबल पॉवर बनाने के लिए ‘इंडियाAI मिशन’ को मंजूरी दे दी है। इस मिशन के लिए सात प्रमुख स्तंभों के माध्यम से भारत में AI इकोसिस्टम को मजबूती देने का प्रयास किया जाएगा।
इंडियाAI मिशन को डिजिटल इंडिया कॉरपोरेशन के तहत एक स्वतंत्र बिजनेस डिवीजन ‘इंडियाAI’ द्वारा लागू किया जाएगा। इस मिशन को सात प्रमुख पिलर्स के माध्यम से लागू किया जाएगा।
चाइनीज AI DeepSeek की भारत क्यों कर रहा तारीफ, अश्विनी वैष्णव का बड़ा ऐलान
क्या है इकोनॉमिक सर्वे, कौन करता है तैयार; जानें पहली बार कब हुआ पेश
इंडियाAI इनोवेशन सेंटर के तहत सरकार इंडियन स्टार्टअप्स, रिसर्चर्स और एंटरप्रेन्योर्स को इंडिया में फाउंडेशनल AI मॉडल्स विकसित करने के लिए आमंत्रित कर रही है। यह इनिशिएटिव भारतीय संदर्भ में विकसित लार्ज मल्टीमोडल मॉडल्स (Large Multimodal Models), लार्ज लैंग्वेज मॉडल्स (LLM) या स्मॉल लैंग्वेज मॉडल्स (SLM) के निर्माण को बढ़ावा देगी। इस पहल का उद्देश्य भारतीय डेटा पर ट्रेन्ड हाईलेवल AI मॉडल्स तैयार करना है जो न केवल ग्लोबल स्टैंडर्स पर खरा उतरें बल्कि भारत की विशेष आवश्यकताओं और अवसरों को भी संबोधित करें।
इस इनिशिएटिव के तहत प्रस्तावों का मूल्यांकन निम्नलिखित मापदंडों के आधार पर किया जाएगा…
इस पहल के तहत विकसित मॉडल का बौद्धिक संपदा (IP) अधिकार संबंधित संस्था के पास रहेगा लेकिन सरकार को सार्वजनिक उपयोग के लिए इसका स्थायी लाइसेंस प्राप्त होगा। चयनित टीमों को 30 दिनों के भीतर कंपनी के रूप में पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा।
इंडियाAI मिशन के तहत फंडिंग सपोर्ट दो तरह से दी जाएगी…
डायरेक्ट फंडिंग: स्टार्टअप्स को AI मॉडल विकसित करने के लिए अनुदान और कंप्यूटिंग क्रेडिट्स दिए जाएंगे।
इक्विटी-आधारित फंडिंग: भविष्य में चयनित स्टार्टअप्स में सरकार इक्विटी निवेश कर सकती है।
यह भी पढ़ें:
दुनिया का पहला सैटेलाइट वीडियो कॉल, Vodafone इंजीनियर ने रचा इतिहास