12-18 साल की उम्र के बच्चों के वैक्सीनेशन की जल्द प्लानिंग, सरकार कर रही भारत बायोटेक से बातचीत

देश में कोरोन संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए बच्चों के वैक्सीनेशन की प्लानिंग चल रही है। केंद्र सरकार 12-18 साल की उम्र के करीब 1.30 करोड़ बच्चों के वैक्सीनेशन की प्लानिंग कर रहा है। इस दिशा में भारत बायोटेक से बातचीत चल रही है।

नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने जबर्दस्त हाहाकार मचा दिया था। हालांकि अब स्थितियां नियंत्रण में हैं, लेकिन कोरोना की तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है। वैज्ञानिकों ने तीसरी लहर का असर बच्चों पर भी पड़ने की आशंका जताई है। इसे देखते हुए केंद्र सरकार इस दिशा में युद्धस्तर पर काम कर रही है। सरकार 12-18 साल की उम्र के करीब 1.30 करोड़ बच्चों के वैक्सीनेशन की प्लानिंग कर रही है। खासकर इस श्रेणी के 80 प्रतिशत बच्चों में युद्धस्तर पर वैक्सीन लगाने की प्लानिंग है। सूत्रों के अनुसार, इसके लिए भारत बायोटेक से बातचीत चल रही है।

2 करोड़ से अधिक डोज की जरूरत पड़ेगी
12-18 साल की उम्र वाले बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए 2 करोड़ से अधिक डोज की जरूरत पड़ेगी। अगर यह टीका तीन खुराक वाला हुआ, तो डोज की संख्या बढ़ जाएगी। इस संबंध में द इंडियन एक्सप्रेस' ने एक रिपोर्ट प्रकाशित की है। केंद्र सरकार इस दिशा में भारत बायोटेक (Bharat Biotech) के संपर्क में है। यह स्वदेशी कंपनी बच्चों की वैक्सीन पर ट्रायल कर रही है। भारत बायोटेक कोवैक्सिन बना रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 26.68 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध कराई गई है। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी वैक्सीन की 1.40 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध है। ये डोज 18 साल से ऊपर की उम्र के लोगों को लगाई गई हैं।

Latest Videos

दुनिया में और कहां बन रही बच्चों के लिए वैक्सीन...


यह भी पढ़ें-चीन में 3-17 साल की उम्र के बच्चों के वैक्सीनेशन को अप्रूवल, दुनिया का पहला देश बना, भारत में चल रहा ट्रायल
 

Share this article
click me!

Latest Videos

1st टाइम देखें महाकुंभ 2025 में पेशवाई का विहंगम VIDEO, साधुओं का डांस
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की भव्य पेशवाई, झलक पाने को लोग बेताब। Mahakumbh 2025
महाकुंभ में साधुओं की अब तक की सबसे धांसू एंट्री, किसी फिल्म में नहीं होगी ऐसी क्लिप
कैसे संत बन सकता है आज का युवा? पेड़ वाले बाबा ने बताया सबसे बड़ा रहस्य । Mahakumbh 2025
महाकुंभ 2025 में पेशवाई का अलौकिक वीडियो, नागा साधुओं का जोरदार नृत्य