GOOD NEWS: वैक्सीनेशन के बाद दुनियाभर कोरोना 'संक्रमण' की स्पीड रुकी, मौतों का सिलसिला थमा

कोरोना संक्रमण ने किसी एक देश नहीं, सारी दुनिया में हाहाकार मचा दिया है। भारत दुनिया का दूसरा सबसे संक्रमित देश बना हुआ है। पहले नंबर पर अमेरिका है। लेकिन इस चिंता के बीच एक अच्छी खबर यह है कि वैक्सीनेशन के बाद से संक्रमण की रफ्तार रुकी है। 1 मई से भारत में 18 प्लस के सभी लोगों को वैक्सीन लगना शुरू हो जाएंगी। इससे उम्मीद है कि यहां भी संक्रमण पर काबू हो जाएगा। वैक्सीनेशन के मामले में इस समय इजरायल टॉप पर है, जबकि भारत 14वें नंबर पर। इस समय दुनियाभर में वैक्सीनेशन के 889,990,259 डोज हो चुके हैं।

नई दिल्ली. भारत में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड तोड़ 3.32 लाख नए केस मिले। संक्रमण की दूसरी लहर भारत के लिए खतरनाक साबित हुई है। लेकिन एक अच्छी खबर यह भी है कि 24 घंटे में 1,93,279 लोग ठीक भी हुए। दूसरी गुड न्यूज यह भी है कि वैक्सीनेशन के बाद से संक्रमण की रफ्तार रुकी है। 1 मई से भारत में 18 प्लस के सभी लोगों को वैक्सीन लगना शुरू हो जाएंगी। इससे उम्मीद है कि यहां भी संक्रमण पर काबू हो जाएगा। वैक्सीनेशन के मामले में इस समय इजरायल टॉप पर है, जबकि भारत 14वें नंबर पर। वैक्सीनेशन के बाद से कई देशों में लॉकडाउन जैसी पाबंदियां हटना शुरू हो गई हैं। इजरायल में मास्क की अनिवार्यता खत्म कर दी गई है। वहीं, अमेरिका में 80% केस कम हुए हैं। इस समय दुनियाभर में वैक्सीनेशन के 889,990,259 डोज हो चुके हैं।

सबसे संक्रमित देश अमेरिका के हालात सुधरे
संक्रमण के मामले में अमेरिका अब भी टॉप पर है। यहां अब तक 32,669,121 केस आ चुक हैं, जबकि 186,928 की मौत हो गई है। लेकिन वैक्सीनेशन के बाद से यहां संक्रमण की रफ्तार 80% घट गई है। यूके में अब तक 4,398,431 केस आ चुके हैं। यहां अब तक 127,345 की मौत हो चुकी है। लेकिन जब से यहां वैक्सीनेशन शुरू हुआ, 97% केस घट गए हैं। बता दें कि पिछले साल 8 दिसंबर से यहां वैक्सीनेशन शुरू किया गया था। उस समय यहां रोज 60 से 70 हजार नए केस मिले रहे थे। जो स्थिति आज भारत की है, वैसी ही तब यहां की थी। अस्पतालों में बेड नहीं थे। लोग बिना इलाज के मर रहे थे। लेकिन अब सब ठीक है। लिहाजा सारी कड़ी पाबंदियां हटा ली गई हैं। स्कूल-कॉलेज खुल चुके हैं।

Latest Videos

इजरायल में मास्क की पाबंदी हटी
यहां अब तक 837,870 केस सामने आए हैं। इनमें से 6,346 की मौत हुई। वैक्सीनेशन के मामले में यह देश नंबर-1 पोजिशन पर है। यहां के 61% लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। यहां अब मास्क लगाना अनिवार्य नहीं है। स्कूल-कॉलेज भी ओपन हो चुके हैं। 2-3 महीने के अंदर यहां 90% लोगों को वैक्सीन लगा जाएगी। पहले यहां रोज 10 हजार केस आ रहे थे, अब बमुश्किल 100। फ्रांस में पहले 25-30 केस आते थे, वैक्सीनेशन के बाद यह संख्या चार गुना कम हो गई है।

दुनियाभर में कोविड

अमेरिका 60,282,618
यूरोप50,075,398 
साउथ-ईस्ट एशिया18,891,620
पूर्व भूमध्यसागर8,668,953
अफ्रीका3,249,234
पश्चिमी प्रशांत2,277,107

अब जानें भारत का हाल..
भारत में अब तक 16,263,695 केस आ चुके हैं। इनमें से 186,928 लोगों की मौत हो चुकी है। वैक्सीनेशन के मामले में भारत 14वें नंबर पर है। यहां 16 जनवरी से वैक्सीनेशन की शुरुआत की गई। अभी तक 45 प्लस और बीमार लोगों को ही वैक्सीन लगाई जा रही थी, लेकिन 1 मई से 18 प्लस के सभी लोगों को वैक्सीन लगेगी। भारत में कोवीशील्ड के 11.6 करोड़ डोज लग चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इनमें पहला डोज लगवाने के बाद 17,145 लोग संक्रमित पाए गए हैं, जबकि दूसरा डोज लगवाने के बाद इसकी संख्या घटकर 5014 हो गई है। वहीं, कोवैक्सिन का पहला डोज लेने के बाद 4208 लोग पॉजिटिव पाए गए, जबकि दूसरा डोज लेने के बाद केवल 695 लोग संक्रमित हुए। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स हैं। वैक्सीन के बाद संक्रमण का खतरा न के बराबर होता है।

ये खबरें भी पढ़ें... 

कोरोना मरीजों के लिए बना कोविड केयर सेंटर, योग-IPL मैच देखने समेत मिलेंगी कई सुविधाएं

कोरोना: नर्स ने मरीज को छूने से किया मना...तो खुद ही अपनों का इलाज करने लगे परिजन

कोरोना: मरीजों की जान बचाने के लिए यहां शुरू हुआ ऑक्सीजन लंगर

वेंटिलेटर पर शख्स के मुंह में लगी ऑक्सीजन फिर भी तंबाकू मलते नजर आया

कोरोना से बचने इस गांव के लोगों ने किए बड़े काम, संक्रमण का एक भी केस नहीं आया

कोरोना में डॉक्टर के पास जाना है मुश्किल, इन फोन नंबर्स पर घर बैठे मिलेगी सलाह

संकट के समय फ्री में ऑक्सीजन सप्लाई कर रहे हैं ये बिजनेसमैन

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे दिल्ली खंड का उद्घाटन
Mahakumbh 2025: लोगों को दनादन रोजगार दे रहा प्रयागराज महाकुंभ
मन मोह लेगा महाकुंभ 2025 का यह अद्भुत नजारा । Mahakumbh 2025 Night Video
Mahakumbh 2025 में NDRF की मॉकड्रिल, व्यवस्था चाक-चौबंद । Asianet News Hindi
महाकुंभ 2025 में सरकारी योजनाओं का जमकर हो रहा प्रचार