दिल्ली में बढ़ते हुए कोरोना मामलों के बीच ऑक्सीजन संकट भी बढ़ता जा रहा है। इसी बीच खबर सामने आई कि ऑक्सीजन की कमी के चलते दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में पिछले 24 घंटे में 25 मरीजों की मौत हो गई। लेकिन अब सर गंगा राम अस्पताल के चेयरमैन डॉ.डी.एस राणा ने इन खबरों का खंडन किया है। उन्होंने कहा, ऐसा नहीं हुआ है।
नई दिल्ली. दिल्ली में बढ़ते हुए कोरोना मामलों के बीच ऑक्सीजन संकट भी बढ़ता जा रहा है। इसी बीच खबर सामने आई कि ऑक्सीजन की कमी के चलते दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में पिछले 24 घंटे में 25 मरीजों की मौत हो गई। लेकिन अब सर गंगा राम अस्पताल के चेयरमैन डॉ.डी.एस राणा ने इन खबरों का खंडन किया है। उन्होंने कहा, ऐसा नहीं हुआ है।
डॉ.डी.एस राणा ने बताया कि यह गलत खबर है कि कोरोना से जितने भी मरीजों की मृत्यु हुई है वे सब ऑक्सीजन की कमी से हुई। यह पूरी तरह से गलत है, ऐसा नहीं हुआ है। हमारे ICU में पहले ऑक्सीजन दबाव कम हो गया था। उस दौरान हम लोगों ने मैनुअल तरह से ऑक्सीजन दी थी।
क्या कहा गया था पहले?
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में 24 घंटों में 25 मरीजों की मौत हो गईं। डायरेक्टर ने कहा कि दो घंटे में ऑक्सिजन खत्म हो जाएगा। वेंटिलेटर ठीक से काम नहीं कर पा रहे हैं। वक्त पर ऑक्सिजन नहीं मिला तो और 60 मरीजों की जिंदगी खतरे में आ जाएगी।
मैक्स अस्पताल में भी खत्म होने की कगार पर ऑक्सीजन
उधर, दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भी ऑक्सीजन खत्म होने की कगार पर है। यहां अस्पताल ने यह तक कह दिया कि अगर ऑक्सीजन सप्लाई स्थिर नहीं होती, तो मरीजों को भर्ती नहीं करेंगे। हालांकि, बाद में मैक्स अस्पताल ने इस आदेश को वापस ले लिया।
मैक्स और गंगाराम अस्पताल भेजी गई ऑक्सीजन
उधर, अस्पताल के इन ऐलानों के बाद दोनों अस्पतालों में इमरजेंसी ऑक्सीजन सप्लाई की गई। मैक्स की ओर से ट्वीट कर कहा गया कि हमें इमरजेंसी ऑक्सीजन सप्लाई मिल गई है। अब दो घंटे तक ऑक्सीजन चलेगी। हम ऑर सप्लाई का इंतजार कर रहे हैं।
ये खबरें भी पढ़ें...
कोरोना मरीजों के लिए बना कोविड केयर सेंटर, योग-IPL मैच देखने समेत मिलेंगी कई सुविधाएं
कोरोना: नर्स ने मरीज को छूने से किया मना...तो खुद ही अपनों का इलाज करने लगे परिजन
कोरोना: मरीजों की जान बचाने के लिए यहां शुरू हुआ ऑक्सीजन लंगर
वेंटिलेटर पर शख्स के मुंह में लगी ऑक्सीजन फिर भी तंबाकू मलते नजर आया
कोरोना से बचने इस गांव के लोगों ने किए बड़े काम, संक्रमण का एक भी केस नहीं आया
कोरोना में डॉक्टर के पास जाना है मुश्किल, इन फोन नंबर्स पर घर बैठे मिलेगी सलाह
संकट के समय फ्री में ऑक्सीजन सप्लाई कर रहे हैं ये बिजनेसमैन