फिर हुआ रेल एक्सीडेंट: पश्चिम बंगाल में मालगाड़ी हुई डिरेल

शनिवार को गुजरात और यूपी में मालगाड़ी डिरेल हुई थी तो उसके पहले यूपी के ही गोंडा में एक्सप्रेस ट्रेन डिरेल होने से चार लोगों की मौत हो गई थी।

 

Dheerendra Gopal | Published : Jul 21, 2024 4:21 PM IST / Updated: Jul 22 2024, 09:48 PM IST

Train derailed: भारतीय रेलवे की एक और मालगाड़ी रविवार को डिरेल हो गई। पश्चिम बंगाल के रानाघाट में मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरियों से उतर गए। पिछले कई दिनों से ट्रेन दुर्घटना की लगातार खबरें सामने आने से रेलवे की कार्य प्रणाली पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। शनिवार को गुजरात और यूपी में मालगाड़ी डिरेल हुई थी तो उसके पहले यूपी के ही गोंडा में एक्सप्रेस ट्रेन डिरेल होने से चार लोगों की मौत हो गई थी।

एक दिन पहले अमरोहा में हुई थी मालगाड़ी डिरेल

Latest Videos

शनिवार को उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक मालगाड़ी डिरेल हो गई थी। इस हादसा में मालगाड़ी के करीब 7 कोच पटरी से उतर गए। यह दुर्घटना गाजियाबाद-मुरादाबाद रेल सेक्शन पर हुई। मालगाड़ी के डिरेल होने से मुरादाबाद-गाजियाबाद ट्रेन रूट बाधित हो गया था। इससे दिल्ली-लखनऊ का रूट पूरी तरह से ठप हो गया था। ट्रेनों का आवागमन रोक दिया गया था। रेलवे ने बताया था कि सभी ट्रेनों को डायवर्ट किया जा रहा है। फिलहाल, ट्रेनों को मुरादाबाद-सहारनपुर-मेरठ-गाजियाबाद के वैकल्पिक रूट पर डायवर्ट किया गया है। हालांकि, रेलगाड़ियों के रूट डायवर्जन से कई ट्रेनें लेट लतीफ अपने डेस्टिनेशन तक पहुंची थी।

यूपी में ही डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस हुई थी डिरेल

यूपी में ही गुरुवार 18 जुलाई को चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन डिरेल हो गई थी। गोंडा में झुलाही रेलवे स्टेशन से कुछ किलोमीटर पहले एक्सप्रेस ट्रेन के चार एसी डिब्बे पटरी से उतर गए। यह घटना पिकौरा में हुई जो उत्तर प्रदेश के गोंडा और झिलाही के बीच स्थित है। इस एक्सीडेंट में चार लोगों की मौत हो गई थी। रेल दुर्घटना में कई लोग घायल हुए थे। रेलवे ने इस एक्सीडेंट में सीआरएस जांच का आदेश दिया था। रेल मंत्रालय ने मृतक परिजन और घायलों को मुआवजा का भी ऐलान किया था। रेल दुर्घटनाओं ने भारतीय रेल के साख पर बट्टा लगा दिया है। पिछले एक साल में रेलवे ट्रेन हादसों में 300 से अधिक लोग अपनी जाना गंवा चुके हैं। पढ़िए पूरी खबर...

Share this article
click me!

Latest Videos

'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts