सरकार ने प्याज के निर्यात पर लगाई पाबंदी, अपने पास भी नहीं रख सकते इससे ज्यादा प्याज

खुदरा व्यापारियों के लिए प्याज भंडारण की सीमा 100 क्विंटल तक तय की गई है। वहीं थोक व्यापारी 500 क्विंटल तक प्याज का स्टॉक रख सकेंगे। 

नई दिल्ली. बढ़ती कीमतों के मद्देनजर सरकार ने प्याज के थोक और खुदरा व्यापारियों के लिए भंडारण (स्टॉक) की सीमा तय की है। रविवार को जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार प्याज के निर्यात पर भी प्रतिबंध लगाने की घोषणा की गई है। साथ ही राज्य सरकारों से कहा गया है कि वे स्टॉक की सीमा को लागू करें और प्याज जमाखोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।

खुदरा व्यापारियों के लिए 100 क्विंटल की सीमा 
खुदरा व्यापारियों के लिए प्याज भंडारण की सीमा 100 क्विंटल तक तय की गई है। वहीं थोक व्यापारी 500 क्विंटल तक प्याज का स्टॉक रख सकेंगे। इसके अलावा घरेलू स्तर पर उपलब्धता बढ़ाने के उद्देश्य से प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली और आसपास के इलाकों के खुदरा बाजार में प्याज 70 से 80 रुपये प्रति किलोग्राम की ऊंचाई पर पहुंच गए है।

Latest Videos

प्याज के निर्यात पर पूरी तरह से पाबंदी 
इससे पहले 13 सितंबर को सरकार ने प्याज का निर्यात मूल्य 850 डॉलर प्रति टन तय किया था। बयान में कहा गया है कि इससे प्याज के निर्यात पर कुछ अंकुश लगा था। लेकिन यह पूरी तरह रुका नहीं था। इस वजह से अब सरकार ने प्याज के निर्यात पर भी प्रतिबंध लगा दिया है।

(यह खबर न्यूज एजेंसी पीटीआई भाषा की है। एशियानेट हिंदी की टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!

Latest Videos

टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड
फजीहत! BJP की रैली में चोरी हो गया मिथुन दा का पर्स #Shorts #mithunchakraborty
भक्तों ने धूमधाम से मनाया हारे के सहारे का जन्मोत्सव, Khatu Shyam Mandir के पास दिखा उत्सव का माहौल
UP CM Yogi Adityanath ने दिया अल्टीमेटम, भूलकर भी न करें ये गलती #Shorts
वाह रे कैमराजीवी! फोटो का चक्कर और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ता को मारी लात #Shorts