
नई दिल्ली। यूक्रेन से फंसे भारतीयों को निकालने के लिए मोदी सरकार ने अपना ऑपरेशन और तेज कर दिया है। 'ऑपरेशन गंगा' (Operation Ganga) के तहत 80 उड़ानें लगाई जा चुकी हैं। सरकार ने एक मिनट की देरी किए बिना इस मिशन में 24 मंत्रियों को शामिल किया है। तीन दिन पहले तक उड़ानों की संख्या सीमित थी, लेकिन अब यह 19 उड़ान तक पहुंच चुकी है। 10 मार्च तक सभी भारतीयों को निकालना है। इसके लिए कुल 80 उड़ानों को लगाया जा रहा है। बुखारेस्ट से सबसे ज्यादा 35 उड़ानें आएंगी छात्रों को निकालने के ऑपरेशन में एअर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस, इंडिगो, स्पाइस जेट, विस्तारा, गो एयर और इंडियन एयरफोर्स के एयरक्राफ्ट्स भी शामिल हैं। रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से 35 बार में छात्रों को निकालना है। इनमें जिसमें एअर इंडिया की 14 उड़ानें, एयर इंडिया एक्सप्रेस की 8, इंडिगो की 7, स्पाइस जेट की 1, विस्तारा की 3और भारतीय वायु सेना की 2 उड़ानें शामिल हैं।
देखें- कहां से कितनी उड़ानें आएंगी
हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट से कुल 28 उड़ानें उड़ान भरने वाली हैं। इन 28 में से गो एयर की 15 , इंडिगो की 9, एअर इंडिया की 2 , भारतीय वायु सेना की 1 और स्पाइस जेट की एक फ्लाइट है। पोलैंड के रेजजो से कुल 9 उड़ानें निर्धारित हैं, जिसमें इंडिगो से 8 और एयरफोर्स की 1 फ्लाइट है। पांच उड़ानें सुसेवा, रोमानिया से और 3 उड़ानें कोसिसे और स्लोवाकिया से उड़ान भरेंगी।
17 हजार भारतीय अभी भी फंसे
सूत्रों ने बताया कि तकरीबन 17,000 भारतीय वहां अभी भी फंसे हैं। इन्हें 80 उड़ानों से यूक्रेन से निकाला जाएगा। 'ऑपरेशन गंगा' के तहत 2 मार्च तक कुल 24 उड़ानें उतर चुकी हैं। यूक्रेन से फंसे भारतीयों को निकालने के लिए सरकार ने 26 फरवरी को 'ऑपरेशन गंगा' शुरू किया था। भारतीयों नागरिकों को लेकर पहली उड़ान 26 फरवरी को मुंबई में उतरी थी, जिसे वाणिज्य और उद्योग, कपड़ा, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल ने रिसीव किया था। प्रधान मंत्री ने भारतीयों की निकासी की निगरानी के लिए 4 मंत्रियों ज्योतिरादित्य सिंधिया, हरदीप सिंह पुरी, किरेन रिजिजू और वीके सिंह को हंगरी, रोमानिया, स्लोवाकिया और पोलैंड भेजा है।
निकासी अभियान में ये मंत्री कर रहे काम
मोदी सरकार ने निकासी अभियान की निगरानी और ऑपरेशन गंगा के तहत हंगरी, रोमानिया, स्लोवाकिया और पोलैंड से आने वाले भारतीयों को दिल्ली और मुंबई हवाई अड्डे पर रिसीव करने के लिए मंत्रियों को भी शामिल किया है। इनमें मंत्री जितेंद्र सिंह, मुख्तार अब्बास नकवी, राव इंद्रजीत सिंह, नारायण राणे, जी किशन रेड्डी, कैलाश चौधरी, पुरुषोत्तम रूपाला, भगवंत खुबा, वीरेंद्र कुमार, मीनाक्षी लेखी, वी. मुरलीधरन, भागवत कराड, निसिथ प्रमाणिक, शांतनु ठाकुर, राव साहब दानवे , दर्शन जरदोश, देवुसिंह चौहान, भारती प्रवीण पवार, साध्वी निरंजन ज्योति, भानु प्रताप सिंह वर्मा, सुभाष सरकार, कपिल पाटिल शामिल हैं।
russia ukraine war: हजारों यूक्रेनी शरणार्थियों को खाना खिला रहे ये स्पेनिश-अमेरिकी शेफ, देखें इमोशनल वीडियो
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.