भारत में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस पर लगाम कसने को लेकर केंद्र सरकार अलर्ट मोड पर है। सरकार की तैयारियों को लेकर राज्यसभा में स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन सिंह ने कहा कि 29 लोगों संक्रमित है। जबकि 25 हजार लोगों को निगरानी में रखा गया है।
नई दिल्ली. भारत मे बढ़ते कोरोना वायरस के प्रकोप को लेकर केंद्र सरकार गंभीर है। चालू संसद सत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डा. हर्षवर्धन ने गुरुवार को देश में कोरोना वायरस से उत्पन्न हालातों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने इस बात को पुष्ट किया है कि 4 मार्च तक कोरोना वायरस के 29 पॉजिटिव केस सामने आए हैं।
क्या कहा मंत्री ने?
-4 मार्च तक कुल 28529 लोगों की निगरानी की जा रही है।
- अब सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए स्क्रीनिंग की जा रही है।
- मैं रोजाना स्थिति की समीक्षा कर रहा हूं और मंत्रियों का एक समूह भी स्थिति की निगरानी कर रहा है।
- हर्षवर्धन ने कहा कि 4 मार्च तक भारत में कोरोना वायरस के 29 पॉजिटीव मामले सामने आए हैं।
- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन कोरोनो वायरस पर बयान देते सदन में कहा कि भारत ने डब्ल्यूएचओ की सलाह से बहुत पहले 17 जनवरी से आवश्यक तैयारी और कार्रवाई शुरू कर दी थी।
- कोरोना वायरस को लेकर देश में निर्मित हालातों को लेकर प्रधानमंत्री लगातार निगरानी कर रहे हैं।
हंगामे के कारण नहीं चला सदन
पिछले दिनों दिल्ली में हुई हिंसा के मुद्दे पर राज्यसभा में गुरुवार को भी विपक्षी दलों के सदस्यों ने हंगामा किया जिसकी वजह से सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजकर करीब पांच मिनट पर पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गयी।
सुबह, बैठक शुरू होने पर नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा कि उनकी पार्टी कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों की ओर से तय किया था कि दिल्ली में हिंसा के मुद्दे पर चर्चा होने के बाद ही कोई अन्य बहस होने दी जाएगी। लेकिन कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए विपक्षी दल नहीं चाहते कि देश के लोग सरकार द्वारा इस रोग पर काबू के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी से वंचित रहें। लेकिन दिल्ली में हिंसा के मुद्दे पर 11 मार्च को चर्चा होने तक कोई अन्य कामकाज नहीं होने दिया जाएगा।
विपक्ष की दलील से असंतुष्ट नायडू
विपक्ष द्वारा संसद न चलने देने की दलील दिए जाने पर सभापति एम वेंकैया नायडू ने कहा कि वह इस दलील से सहमत नहीं हैं। उन्होंने कहा कि सदन की कार्यवाही शर्तों पर नहीं चल सकती। सरकार ने कहा कि दिल्ली में हिंसा मुद्दे पर लोकसभा में 11 मार्च को और राज्यसभा में 12 मार्च को चर्चा निर्धारित है।
मास्क पहनकर सांसद ने पूछा सवाल
निर्दलीय सांसद नवनीत कौर राणा ने गुरुवार को लोकसभा में मास्क पहनकर पहुंची और प्रश्नकाल के दौरान पूरक प्रश्न पूछा। लोकसभा में महाराष्ट्र के अमरावती का प्रतिनिधित्व करने वाली नवनीत ने मास्क पहनकर ही बिजली आपूर्ति के विषय पर पूरक प्रश्न पूछा।
उधर, संसद परिसर में भी कांग्रेस के गुलाम नबी आजाद, जयराम रमेश और कुछ अन्य नेता हैंड सेनेटाइजर का इस्तेमाल करते देखे गए। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य सुशील गुप्ता भी संसद परिसर में मास्क पहने नजर आए।