IndiGo पर केंद्र सरकार का सबसे पहला एक्शन, DGCA की रिपोर्ट में भयानक लापरवाही

Published : Dec 29, 2025, 09:36 AM IST
IndiGo पर केंद्र सरकार का सबसे पहला एक्शन, DGCA की रिपोर्ट में भयानक लापरवाही

सार

हवाई यात्रा संकट के चलते केंद्र ने इंडिगो की 10% उड़ानें कम कर दी हैं, जिसमें बेंगलुरु से सर्वाधिक 52 उड़ानें घटी हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर DGCA ने कंपनी पर भारी जुर्माना और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की है।

नई दिल्ली: हवाई यात्रा संकट के बीच केंद्र सरकार ने इंडिगो एयरलाइन की उड़ानें कम कर दी हैं। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 10 प्रतिशत उड़ानें कम करने का निर्देश दिया था, जो अब लागू हो रहा है। दिसंबर की शुरुआत में 2008 उड़ानें थीं, जिन्हें अब घटाकर 1879 कर दिया गया है। सबसे ज़्यादा 52 उड़ानें बेंगलुरु से कम की गई हैं। फिलहाल, छोटी दूरी की उड़ानें घटाई गई हैं। उड्डयन मंत्रालय ने बताया है कि जांच रिपोर्ट पर आगे की कार्रवाई में भी देरी नहीं होगी।

इंडिगो के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी केंद्र सरकार

देशभर में लाखों हवाई यात्रियों को भारी परेशानी में डालने वाली इंडिगो के खिलाफ आखिरकार कार्रवाई की तैयारी हो रही है। ऐसी खबरें हैं कि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू द्वारा घोषित विशेष जांच टीम की रिपोर्ट में इंडिगो के खिलाफ गंभीर बातें सामने आई हैं। जानकारी के मुताबिक, डीजीसीए ने जो रिपोर्ट सौंपी है, उसमें सीईओ समेत अन्य अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई और भारी जुर्माना लगाने की सिफारिश की गई है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

'मिटने नहीं देंगे गांधी का नाम' नफरत की राजनीति को हराने कांग्रेस का हल्लाबोल
कर्नाटक में 'बुलडोजर राज' विवाद: 300 घर को खाक में मिलाकर अब क्या करेगी सरकार?