सड़क और इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए आम लोगों से पैसा उधार लेगी सरकार, बैंकों से ज्यादा ब्याज, रिटर्न भी तय समय पर

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा - जब हम सड़कें बनाएंगे, तो छोटे और गरीब लोगों से पैसा लेकर बनाएंगे। इसके लिए हम उन्हें 6 प्रतिशत से ज्यादा ब्याज देंगे। यानी ब्याज की यह राशि बैंकों से ज्यादा होगी। 

नई दिल्ली। आने वाले कुछ सालों में यदि सरकार आपसे हाईवे (Highway) बनाने के लिए पैसे मांगे तो चौंकिएगा नहीं! सड़क और इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए जल्द ही सरकार ऐसी स्कीम लाने जा रही है। इन प्रोजेक्ट्स में आम लोगों का पैसा लगेगा। इस पैसे के एवज में सरकार बैंकों (Bank) से ज्यादा ब्याज देने वाली है। केंद्र सरकार (Modi Government) इस योजना पर काम कर रही है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को राज्यसभा में इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हम ऐसी योजना पर काम कर रहे हैं, जिसके तहत सड़क और इन्फ्रास्ट्रक्चर की परियोजनाओं को पूरा करने के लिए आम लोगों से पैसे लिए जाएंगे। इस पैसे के एवज में 6 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जाएगा। 

प्रोजेक्ट्स में लगेगा छोटे और गरीबों का पैसा 
गडकरी ने कहा- अब जब हम सड़कें बनाएंगे, तो छोटे और गरीब लोगों से पैसा लेकर बनाएंगे। इसके लिए हम उन्हें 6 प्रतिशत से ज्यादा ब्याज देंगे। यानी ब्याज की यह राशि बैंकों से ज्यादा होगी। ऐसे में लोगों को अपना पैसा सरकार की योजनाओं में लगाने का मौका मिलेगा और ब्याज भी बैंकों से ज्यादा मिलेगा। यही नहीं, सरकारी प्रोजेक्ट्स में लगे हुए पैसे का तय रिटर्न मिलेगा। गडकरी ने कहा कि इसका बहुत बड़ा फायदा हमारे देश के सामान्य लोगों को होगा और हम इस प्रकार की योजना बना रहे हैं। 

जोजिला टनल के निर्माण में 5 हजार करोड़ रुपए बचाए 
करगिल के पास जोजिला सुरंग (Zojila Tunnel) का निर्माण कार्य शुरू किया गया है और इसके निर्माण के लिए चार बार टेंडर जारी हुए थे। इसमें 11,000 करोड़ रुपए की बोली लगाई गई थी। उन्होंने कहा कि इसमें 5,000 करोड़ रूपए की बचत की गई है और अभी शून्य से आठ डिग्री सेल्सियस नीचे तापमान होने के बाद भी एक हजार मजदूर लगातार काम में लगे हैं। उन्होंने कहा कि शुरुआती अनुमान के अनुसार इसे साढ़े तीन साल में पूरा होना था लेकिन सरकार का प्रयास इसे 2024 से पहले पूरा करने का है। उन्होंने बताया कि देश में राष्ट्रीय राजमार्गों की कुल लंबाई अप्रैल 2014 में लगभग 91,287 किमी थी जो इस साल नवंबर के अंत तक बढ़कर लगभग 1,40,937 किमी हो गई है।  

यह भी पढ़ें
Parliament Winter Session : अनुच्छेद 370 निरस्त होने के बाद Jammu Kashmir में बाहरी लोगों ने खरीदी 7 जमीनें
राज्यसभा में विपक्ष की नौटंकी; पहले Omicron पर चर्चा की मांग, मंत्री के बोलना शुरू करते ही निलंबन पर हंगामा

Latest Videos

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना