सार

संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान (Parliament winter session)  बुधवार को राज्यसभा में 12 सांसदो के निलंबन को लेकर जोरदार हंगामा किया। इस वजह से तीन बार कार्यवाही स्थगित हुई। चौथी बार फिर हंगामा होने के बाद कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित करनी पड़ी। 

नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र (Parliament Winter session) में विपक्ष के 12 सांसदों के निलंबन का मुद्दा छाया है। बुधवार को विपक्षी सदस्यों ने इसे लेकर जोरदार हंगामा किया। इस वजह से तीन बार कार्यवाही स्थगित हुई। चौथी बार फिर हंगामा होने के बाद कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित करनी पड़ी। भोजन अवकाश के बाद सदन में ‘कोविड -19 के ओमीक्रोन वैरिएंट पर चर्चा के दौरान विपक्षी सदस्यों ने जोरदार हंगामा किया। इस पर संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा विपक्ष के सदस्यों के अनुरोध पर ही कराई जा रही है और वे ही चर्चा में शामिल होने के बजाय हंगामा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह विपक्षी सदस्यों से आग्रह करते हैं कि वे अपनी जगहों पर जाएं और चर्चा में भाग लें, क्योंकि यह बेहद महत्वपूर्ण मुद्दा है। जोशी ने कहा कि विपक्षी सदस्यों ने चर्चा में हिस्सा लेने का वादा किया था और अब वे अपने वादे से पीछे हट रहे हैं। 

केंद्रीय मंत्री बोले- सांसद माफी मांग लें तो निलंबन खत्म हो जाएगा
विपक्षी सांसदों के निलंबन पर जोशी ने कहा कि यदि वे माफी मांग लेते हैं तो उनका निलंबन समाप्त कर दिया जाएगा। तृणमूल कांग्रेस के सुखेन्दू शेखर रॉय ने इस पर व्यवस्था का प्रश्न उठाते हुए कहा कि सदन में किसी भी विषय पर चर्चा कराने के बारे में निर्णय आसन द्वारा लिया जाता है और सरकार इसके बारे में निर्णय कैसे ले सकती है। उन्होंने कहा कि यह चर्चा आसन ने शुरू कराई थी न कि सरकार ने। इस पर जोशी ने कहा कि जब विपक्ष ने इस विषय पर चर्चा कराने की मांग की तो संबंधित मंत्री ने अपनी सहमति दी थी। इसके बाद भी सदन में अव्यवस्था का माहौल देख पीठासीन उप सभापति भुवनेश्वर कलिता ने सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी। इससे पहले शून्यकाल और प्रश्नकाल के दौरान और भोजनावकाश के बाद भी इसी मुद्दे पर सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी थी। 

राज्यसभा के 12 सदस्यों को किया गया निलंबित
संसद के मानसून सत्र में हंगामा करने और सदन की कार्यवाही में बाधा डालने के कारण 12 विपक्षी सांसदों को पूरे शीतकालीन सत्र के लिए राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया है। इनमें शिवसेना की प्रियंका चतुर्वेदी भी शामिल हैं। विपक्ष ने निलंबन को उच्च सदन द्वारा 'अलोकतांत्रिक और प्रक्रिया के सभी नियमों का उल्लंघन' करार दिया है। ये 12 सांसद इसी के विरोध में रोज संसद में गांधी प्रतिमा के नीचे धरना दे रहे हैं। 

यह भी पढ़ें
प्रियंका चतुर्वेदी ने राज्यसभा के टीवी शो का एंकर पद छोड़ा, उपसभापति वेंकैया नायडू को पत्र लिखकर कही ये बात...
मानसून सत्र में मर्यादा तोड़ी, इस सत्र में सजा...प्रियंका चतुर्वेदी समेत 12 विपक्षी सांसद राज्यसभा से निलंबित