सार

शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी (Priyanka Chaturvedi) ने संसद सत्र के दौरान राज्यसभा से निलंबन के बाद संसद टीवी के एक शो के लिए एंकर के पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू को एक पत्र लिखकर इसकी वजह बताई है।

नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र (Parliament Monsoon Session) के दौरान हंगामा करने वाले 12 राज्यसभा सदस्यों को शीलकालीन सत्र (Winter Session Of Parliament) से बाहर किए जाने के बाद शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी (Priyanka Chaturvedi) ने नाराजगी जाहिर की है। इस फैसले के बाद उन्होंने रविवार को राज्यसभा टीवी (Rajya Sabha TV) शो के एंकर के पद से भी इस्तीफा दे दिया है। प्रियंका ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर यह जानकारी दी। उन्होंने इससे संबंधित पत्र भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है। 

प्रियंका चतुर्वेदी पत्र के साथ लिखा- पीड़ा के साथ बताना चाहती हूं कि मैं संसद टीवी के शो 'मेरी कहानी' के एंकर के रूप में पद छोड़ रही हूं। मैं शो के लिए संसद टीवी पर जगह लेने के लिए तैयार नहीं हूं। मनमाने ढंग से निलंबन किया गया, जिस वजह से जितना मैं शो के लिए प्रतिबद्ध थी, अब उतना नहीं हो पाऊंगी। इसलिए इस शो से दूर हो रही हूं। 

 

राज्यसभा के 12 सदस्यों को किया गया निलंबित
अगस्त में संसद के पिछले सत्र में हंगामा करने और सदन की कार्यवाही में बाधा डालने के कारण 12 विपक्षी सांसदों को पूरे शीतकालीन सत्र के लिए राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया है। विपक्ष ने निलंबन को उच्च सदन द्वारा 'अलोकतांत्रिक और प्रक्रिया के सभी नियमों का उल्लंघन' करार दिया है। प्रियंका ने कहा- मुझे अपने सहयोगियों के लिए बोलने की जरूरत प्रियंका ने अपने इस्तीफे का पत्र शेयर करते हुए लिखा- आज जब राज्यसभा के इतिहास में पूरे सत्र के लिए सबसे अधिक महिला सांसदों को निलंबित किया गया है तो मुझे उनके लिए बोलने की जरूरत है। पिछले सत्र में आचरण के लिए पूरे सत्र के लिए 12 सांसदों को निलंबित करना संसद के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ। उनके इस कदम पर तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन समेत कई नेताओं ने उनका समर्थन किया है। 

निलंबित सासंद रोज गांधी प्रतिमा पर दे रहे धरना
जिन सांसदों को निलंबित किया गया, उनमें से कांग्रेस के 6, तृणमूल कांग्रेस और शिवसेना के 2-2 और सीपीआई और सीपीआई (एम) के एक-एक सांसद शामिल हैं। निलंबन के विरोध में ये सांसद संसद परिसर के अंदर महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इन्होंने निलंबन रद्द किए जाने तक हर दिन ऐसा करना जारी रखने का फैसला किया है।

यह भी पढ़ें
मानसून सत्र में मर्यादा तोड़ी, इस सत्र में सजा...प्रियंका चतुर्वेदी समेत 12 विपक्षी सांसद राज्यसभा से निलंबित
G-23 नेता Ghulam Nabi Azad नई पार्टी बनाने पर बोले-राजनीति में कब, क्या हो जाए, कोई कुछ नहीं कह सकता?