
केरल में शादी के दिन हुई एक अनोखी घटना जिसने सभी को हैरान कर दिया। अवनी मेकअप कराने के लिए कार से जा रही थीं, तभी रास्ते में भयंकर एक्सीडेंट हो गया। उनकी रीढ़ की हड्डी में चोट आई और उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, शादी का मुहूर्त तय था, और दूल्हा शारोन ने हिम्मत दिखाते हुए इमरजेंसी वॉर्ड में ही शादी करने का निर्णय लिया। दोनों परिवारों की सहमति और अस्पताल की मदद से यह शादी सफलतापूर्वक संपन्न हुई।