गुजरात में 25 से ज्यादा सब्जी व्यापारियों को कोरोना, सूरत में 9 से 14 मई तक बाजार बंद

देश में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। गुजरात में 25 से अधिक सब्जी व्यापारियों को कोरोना पॉजिटिव पाया जाने के बाद सूरत में एपीएमसी बाजार 9 मई से 14 मई तक बंद कर दिया गया है। वहीं केरल में एर्णाकुलम में चेन्नई से लौटे 1 व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

Asianet News Hindi | Published : May 8, 2020 2:15 PM IST

नई दिल्ली. देश में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। गुजरात में 25 से अधिक सब्जी व्यापारियों को कोरोना पॉजिटिव पाया जाने के बाद सूरत में एपीएमसी बाजार 9 मई से 14 मई तक बंद कर दिया गया है। वहीं केरल में एर्णाकुलम में चेन्नई से लौटे 1 व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। केरल में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 16 हो गई है। कुल 19810 लोग घर में क्वारंटाइन हैं।

उत्तर प्रदेश में कोरोना के 1821 एक्टिव केस
उत्तर प्रदेश में कुल सक्रिय मामले 1821 हैं। अभी तक कुल  3145 संक्रमित मामले मिले हैं, जो 68 जिलों से हैं, इनमें से 9 जनपदों में अब कोई सक्रिय मामला नहीं है। 

तमिलनाडु में कोरोना के 4361 केस
तमिलनाडु में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 6,009 हो गई है, जिनमें 1,605 ठीक और 40 मौतें शामिल हैं। सक्रिय मामलों की संख्या 4,361 है। 

दिल्ली में एक कॉन्स्टेबल कोरोना पॉजिटिव
दिल्ली में मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन में तैनात एक कॉस्टेबल कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। वह थाने के बैरक में रह रहा था। 12 अन्य पुलिस कर्मियों को भी क्वारंटाइन में रखा गया है। 

ओडिशा में कोरोना के 271 केस
ओडिशा में 25 नए कोरोना के मामले सामने आए। राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 271 हो गई है।

बिहार में कोरोना की 569 केस
बिहार में कोरोना के 6 और मामले सामने आए हैं, जिससे कुल मामलों की संख्या 569 हो गई है।

पंजाब में कोरोना के 1731 केस
पंजबा में 87 नए कोरोना के केस सामने आए। राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 1731 हो गई है।

उत्तराखंड में कोरोना का डबलिंग रेट 96 दिन
उत्तराखंड में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 16 हो गई है। मामलों की डबलींग रेट 96 दिन है। कोरोना रोगियों का रिकवरी रेट 74% है। उत्तराखंड में 7 कंस्ट्रक्शन जोन हैं। 

मध्य प्रदेश में 1,25,000 मजदूर घर लाए गए
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, अलग-अलग राज्यों से 1,25,000 मजदूर भाई बहनों को हम मध्य प्रदेश ला चुके हैं, अभी तक 11 ट्रेन आ चुकी है। 10 ट्रेन कल आने वाली हैं। 40 ट्रेन और तैयार हैं और जितनी ट्रेनों की आवश्यकता पड़ेगी हम उसकी व्यवस्था करेंगे।

चंडीगढ़ में कोरोना के 146 केस
चंडीगढ़ में अब तक कोरोना के 146 मामले मिले हैं, जिनमें 21 ठीक और 1 मौत शामिल है।

कर्नाटक में कोरोना के 753 केस
कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग ने कहा, आज राज्य में 48 नए पॉजिटिव मामले सामने आए। राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 753 हो गई है।

Share this article
click me!