गुजरात में तेज रफ्तार बनी मौत की वजह, ट्रक और कार की टक्कर में 10 लोगों की मौत

Published : Apr 17, 2024, 06:48 PM ISTUpdated : Apr 17, 2024, 06:50 PM IST
Gujarat Ahmedabad

सार

गुजरात के खेड़ा में हुए एक दर्दनाक हादसे में लगभग 10 लोगों की मौत हो हुई। ये हादसा अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस वे पर नडियाद शहर के पास हुआ, जहां एक तेज रफ्तार कार ट्रक से टकरा गया।

गुजरात में कार हादसा। गुजरात के खेड़ा में हुए एक दर्दनाक हादसे में लगभग 10 लोगों की मौत हो हुई। ये हादसा अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस वे पर नडियाद शहर के पास हुआ, जहां एक तेज रफ्तार कार ट्रक से टकरा गया। इस भयानक टक्कर के बाद कार में सवार सभी लोगों की मौत हो गई। इस दिल दहला देने वाले हादसे में आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। ये घटना उस वक्त हुई जब वडोदरा से अहमदाबाद की ओर जा रही कार ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गई।

समाचार एजेंसी PTI ने पुलिस अधिकारियों के हवाले से बताया कि कार वडोदरा से अहमदाबाद की ओर जा रही थी, जब वह एक्सप्रेस वे पर ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गई। नडियाद ग्रामीण पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर किरीट चौधरी ने आगे जानकारी दी कि हादसे में घायल दो लोगों को एम्बुलेंस में नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया, जिन्होंने बाद में दम तोड़ दिया।

नडियाद विधायक पंकज देसाई ने जताय दुख

नडियाद विधायक पंकज देसाई ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया और कहा कि दुर्घटना तब हुई होगी जब ट्रक कुछ तकनीकी खराबी के कारण एक्सप्रेसवे के बाएं लेन पर रुक गया और कार चालक को ब्रेक लगाने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिला और दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बता दें कि हादसे में मरने वालों में वडोदरा के निल मुकेशभाई बोजानी, जयश्रीबेन मिस्त्री, कार ड्राइवर सुरेंद्र रावत, अहमदाबाद के योगेश नरेंद्रभाई पांचाल शामिल हैं। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए नडियाद स्थित सिविल अस्पताल ले जाया गया है।

ये भी पढ़ें: जूता खोलकर और सीने पर हाथ रखकर पीएम मोदी ने देखा राम लला का सूर्य तिलक समारोह, इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया भावुक कर देने वाला वीडियो

PREV

Recommended Stories

IndiGo Crisis: 9वें दिन चेयरमैन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'ये हमारी चूक, माफ कर दीजिए'
SIR Deadline: यूपी-बंगाल समेत कई राज्यों में बढ़ सकती है डेडलाइन, आज बड़ा फैसला