दिल्ली के होटल वालों ने दिया अनोखा ऑफर, वोट दो 20% छूट पाओ, करना होगा बस से काम

दिल्ली के करोलबाग और नजफगढ़ के होटलवालों ने ऑफर दिया है कि मतदान करने वालों को 20 फीसदी डिस्काउंट मिलेगा। इसके लिए वोटर को स्याही लगी उंगली दिखानी होगी।

 

Vivek Kumar | Published : Apr 17, 2024 12:42 PM IST / Updated: Apr 17 2024, 06:22 PM IST

नई दिल्ली। दिल्ली के करोलबाग और नजफगढ़ के होटलवालों ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अनोखा ऑफर दिया है। इस इलाके में 25 मई को मतदान होने वाला है। अधिक से अधिक लोग वोट डालने के लिए घर से निकलें इसके लिए होटलों के मालिकों ने यह ऑफर दिया है। इसका लाभ उन्हीं लोगों को मिलेगा जो मतदान करेंगे। ऑफर का लाभ लेने के लिए वोटर को सिर्फ स्याही लगी अपनी उंगली दिखानी होगी।

करोल बाग जोन के उपायुक्त अभिषेक मिश्रा ने बताया कि पहल लोकतंत्र को मजबूत करने और नागरिक जिम्मेदारी को बढ़ावा देने में मतदाताओं की भागीदारी की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करती है। इससे लोगों को अपने लोकतांत्रिक कर्तव्य पूरा करने को लेकर प्रोत्साहन मिलेगा। उम्मीद है कि इससे करोल बाग और नजफगढ़ में मतदान प्रतिशत बढ़ेगा।

होटल के रूम के किराए में मिलेगी छूट

अभिषेक मिश्रा ने बताया कि एमसीडी का सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग इसी तरह के ऑफर देने की संभावना तलाशने के लिए करोल बाग क्षेत्र में व्यापारियों से संपर्क कर रहा है। नजफगढ़ क्षेत्र के उपायुक्त बादल कुमार ने भी महिपालपुर के होटल और गेस्ट हाउस एसोसिएशन से मतदाताओं को कमरे के किराए में छूट देने की पेशकश करने के लिए कहा है। मतदाता वोट डालने के 24 घंटे के भीतर रूम बुक करके छूट का लाभ उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024 पहला चरण: नितिन गडकरी से लेकर नकुल नाथ तक ये हैं मुख्य उम्मीदवार, जानें जरूरी बातें

दिल्ली में लोकसभा की हैं 7 सीटें

बता दें कि दिल्ली में लोकसभा की सात सीटें हैं। इनके नाम चांदनी चौक, उत्तर पूर्वी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, नई दिल्ली, उत्तर पश्चिम दिल्ली, पश्चिम दिल्ली और दक्षिण दिल्ली हैं। यहां छठे चरण में चुनाव हो रहा है। मतदान 25 मई को होगा। 2019 के आम चुनाव में दिल्ली की सभी सातों सीटों पर भाजपा को जीत मिली थी।

यह भी पढ़ें- हेलीकॉप्टर में बैठ PM ने टैबलेट पर देखा रामलला का सूर्य तिलक-Watch Video

Read more Articles on
Share this article
click me!