Indian Youtuber Death: भारत के इस फेमस यूट्यूबर की हुई मौत, जानें कौन है वो

Published : Apr 17, 2024, 05:06 PM ISTUpdated : Apr 17, 2024, 05:18 PM IST
Abhradeep Saha

सार

भारत के लोकप्रिय यूट्यूबर अभ्रदीप साहा की 27 वर्ष की कम उम्र में मौत हो गई। उन्हें एंग्री रेंटमैन के नाम से भी जाना जाता था। उनकी पिछले महीने एक बड़ी सर्जरी हुई थी, जिसके बाद 16 अप्रैल को उनकी मौत हो गई।

एंग्री रेंटमैन की मौत। भारत के लोकप्रिय यूट्यूबर अभ्रदीप साहा की 27 वर्ष की कम उम्र में मौत हो गई। उन्हें एंग्री रेंटमैन के नाम से भी जाना जाता था। उनकी पिछले महीने एक बड़ी सर्जरी हुई थी, जिसके बाद 16 अप्रैल को उनकी मौत हो गई। हालांकि उनकी मौत के पीछे का सटीक कारण का आधिकारिक तौर पर खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन ऐसी अटकलें हैं कि यह सर्जरी के बाद मेडिकल प्रॉब्लम की वजह से उनके कई इंटरनल बॉडी पार्ट फेल हो गए थे।

एंग्री रैंटमैन खेल पर आधारित वीडियो कंटेंट बनाते थे। वो खासकर फुटबॉल पर अपनी अधिकतर वीडियो बनाया करते थे। उनके अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाखों फॉलोअर्स थे। अभ्रदीप साहा अका एंग्री रैंटमैन के यूट्यूब पर 481k से अधिक सब्सक्राइबर और इंस्टाग्राम पर 119k फॉलोअर्स थे। वो कोलकाता के रहने वाले थे और उनका जन्म  19 फरवरी 1996 को हुआ था।

सोशल मीडिया पर प्रशंसकों ने जताया दुख

भारत के लोकप्रिय यूट्यूबर अभ्रदीप साहा के अचानक चले जाने पर उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों को गहरा दुख हुआ है। उनकी मौत के बाद सोशल मीडिया पर प्रशंसकों की बाढ़ सी आ गई है। लोग उनकी मौत पर पर शोक संवेदना व्यक्त कर रहे हैं। लोगों ने कहा कि इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं उनके प्रियजनों के साथ हैं और ईश्वर उन्हें शांति दे।

ये भी पढ़ें: हेलीकॉप्टर में बैठ PM ने टैबलेट पर देखा रामलला का सूर्य तिलक-Watch Video

PREV

Recommended Stories

पुतिन बोले- मोदी प्रेशर में आने वाले नेता नहीं, भारत को बताया दुनिया की उभरती ताकत
पुतिन के स्वागत में सजा पीएम हाउस, रूसी राष्ट्रपति संग मोदी की खास PHOTOS