जूता खोलकर और सीने पर हाथ रखकर पीएम मोदी ने देखा राम लला का सूर्य तिलक समारोह, इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया भावुक कर देने वाला वीडियो

Published : Apr 17, 2024, 06:39 PM IST
Surya Abhishek

सार

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 अप्रैल को असम के नलबाड़ी में अपनी लोकसभा चुनाव रैली के बाद राम लला का सूर्य तिलक देखा।

राम लला सूर्य तिलक। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 अप्रैल को असम के नलबाड़ी में अपनी लोकसभा चुनाव रैली के बाद राम लला का सूर्य तिलक देखा। इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनते हुए पीएम ने लोकसभा चुनाव की बिजी शेड्यूल के बीच प्रभु श्री राम के भक्ति में भाव-विभोर होकर फ्लाइट पर राम लला का सूर्य तिलक का कार्यक्रम देखा। उन्होंने अयोध्या में भव्य राम नवमी के पल को अपने टैबलेट पर देखा। इससे जुड़ा एक वीडियो मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। वीडियो में पीएम मोदी बहुत ही उत्सुकता प्रभु श्रीराम के सूर्य तिलक कार्यक्रम को देखा। हालांकि, इस दौरान सबसे खास और ध्यान देने वाली बात ये रही कि उन्होंने इस दौरान अपने जूते खोल कर रखे हुए थे और सीने पर हाथ रखे हुए थे।

 

 

पीएम मोदी ने आज एक कार्यक्रम में कहा कि आज वो दिन है जब राम नवमी के मौके पर प्रभु श्री राम अपने जगह पर स्थापित है और उनका सूर्य तिलक किया जा रहा है। सूर्य तिलक के आयोजन से पहले प्रधान मंत्री ने दुनिया भर से भगवान राम के भक्तों से अयोध्या में आध्यात्मिक कार्यक्रम देखने का आग्रह किया था। राम नवमी पर अयोध्या में राम मंदिर में पुजारियों द्वारा राम लला की मूर्ति का सूर्य तिलक किया गया। आज राम नवमी का भी ऐतिहासिक अवसर है। 500 वर्षों के इंतजार के बाद भगवान राम आखिरकार अपने भव्य मंदिर में विराजमान हो गए हैं और अब से कुछ ही मिनटों में सूर्य तिलक लगाकर उनका जन्मोत्सव मनाया जाएगा।"

ये भी पढ़ें: राम नवमी 2024: राम लला का हुआ सूर्य तिलक, 3 मिनट तक चला अनुष्ठान, देखने जुटे लाखों भक्त

PREV

Recommended Stories

पुतिन बोले- मोदी प्रेशर में आने वाले नेता नहीं, भारत को बताया दुनिया की उभरती ताकत
पुतिन के स्वागत में सजा पीएम हाउस, रूसी राष्ट्रपति संग मोदी की खास PHOTOS