गुजरात बीजेपी के प्रदेश महासचिव प्रदीप सिंह वाघेला का इस्तीफा, दक्षिण गुजरात में प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल के खिलाफ बड़ी बगावत

बीजेपी के महासचिव का इस्तीफा उस समय सामने आया है जब दक्षिण गुजरात में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल के खिलाफ कथित विद्रोह हो रहा है।

BJP leader Pradeep Singh Vaghela resigned: बीजेपी नेता प्रदीप सिंह वाघेला ने संगठन के पद से इस्तीफा दे दिया है। वाघेला को गुजरात राज्य का महासचिव बनाया गया था। भाजपा विधायक वाघेला भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं। वाघेला को 10 अगस्त 2016 को राज्य भाजपा के महासचिव के रूप में नियुक्त किया गया था। बीजेपी के महासचिव का इस्तीफा उस समय सामने आया है जब दक्षिण गुजरात में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल के खिलाफ कथित विद्रोह हो रहा है।

इस्तीफा का कोई कारण नहीं बताया

Latest Videos

प्रदीप सिंह वाघेला ने इस्तीफा देने के बाद बताया कि उन्होंने कुछ दिन पहले पार्टी के महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि, उन्होंने अपने इस कदम के पीछे कोई कारण नहीं बताया। उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि कुछ दिनों में सबकुछ ठीक हो जाएगा। प्रदीप सिंह वाघेला भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के पूर्व अध्यक्ष भी हैं।

लोकसभा चुनाव के पहले इस्तीफा से प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ बगावत

वाघेला का इस्तीफा भी लोकसभा चुनाव से ठीक एक साल पहले आया है। चुनावों को ध्यान में रखते हुए गुजरात बीजेपी ने हाल ही में एक 'महा जन संपर्क अभियान' या जन संपर्क कार्यक्रम चलाया है। इस महाअभियान के तहत बुद्धिजीवियों की सभा और विभिन्न व्यवसायिक समुदायों के सम्मेलनों का आयोजन किया जाना है। इसके तहत 100 सभाएं और 26 लोकसभा क्षेत्रों में बड़ी रैलियों का आयोजन किया जाना है। भाजपा ने 2024 के चुनावों को ध्यान में रखते हुए इस साल अपने केंद्रीय प्रबंधन में कई नए बदलाव किए हैं।

बीजेपी के मिशन 2024 को लगा बड़ा झटका

एक तरफ भारतीय जनता पार्टी, पूरे देश में सहयोगी दलों की संख्या बढ़ाने के साथ एक-एक सीट जीतने के लिए महत्वपूर्ण रणनीति बना रही है। वहीं, उसके अजेय राज्य गुजरात में संगठन में बगावत बेहद चिंताजनक है। गुजरात पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का गृह राज्य है। यहां बीजेपी में किसी प्रकार की बगावत पूरे देश में नेगेटिव संदेश दे सकता है।

यह भी पढ़ें:

Manipur violence: मणिपुर में फिर भड़की हिंसा की आग, विष्णुपुर में तीन लोगों की हत्या, जलाए गए घर

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी