गुजरात की केमिकल फैक्ट्री में भीषण विस्फोट के बाद आग, सात सौ लोगों को निकाला गया, 7 अस्पताल में भर्ती

Gujarat Explosion गुजरात के केमिकल फैक्ट्री में भीषण विस्फोट के बाद लगी आग ने भारी तबाही मचाई है। आग पर काबू पाने के लिए कई घंटों से प्रयास किया जा रहा है। फैक्ट्री और आसपास से सात सौ से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला गया है।

Dheerendra Gopal | Published : Jun 2, 2022 7:04 PM IST / Updated: Jun 03 2022, 12:54 AM IST

वडोदरा। गुजरात के वडोदरा में एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण विस्फोट के बाद आग लग गई है। केमिकल फैक्ट्री में बेकाबू होकर फैल रही भयंकर आग पर काबू पाने के लिए काफी संख्या में फायर टेंडर्स लगाए गए हैं। आग लगातार आसपास के एरिया को अपने लपेटे में ले रही है। पूरा आसपास और आसपास का क्षेत्र काले घने धुएं से भरा पड़ा है। धुएं की वजह से आग पर नियंत्रण में भी काफी कठिनाई आ रही है। दीपक नाइट्राइड कंपनी में लगी इस आग में सात लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है। सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

कैसे लगी आग?

वडोदरा की दीपक नाइट्राइट कंपनी की फैक्ट्री में गुरुवार को अचानक से आग लग गई। फैक्ट्री में आग के पहले भीषण विस्फोट हुआ। विस्फोट होते ही पूरी फैक्ट्री आग के चपेटे में आ गई। हर ओर धुंआ और आग ही दिख रही। धुंआ की वजह से आसपास के क्षेत्रों में आग की विभिषिका का अंदाजा नहीं लग पा रहा है। काफी दूर से धुंआ दिखाई दे रहा है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 7-8 गाड़ियां मौके पर थीं। 

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया

इस हादसा में करीब सात लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है। सभी सात घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। दीपक नाइट्राइट ने कहा कि वे स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं। कंपनी ने कहा कि कर्मचारियों और आसपास के लोगों की सुरक्षा सर्वोपरि है। अधिकारियों ने बताया कि आग में फंसे सात श्रमिकों को किसी तरह निकाला गया। सातों श्रमिकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। धुंए की वजह से उनको दिक्कतें हो रही थीं। कारखाने के आसपास रहने वाले करीब 700 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

आग पर काबू के लिए प्रयास जारी

वडोदरा के कलक्टर आरबी बराड ने कहा कि भीषण आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं, जिसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। धुएं में सांस लेने वाले सात श्रमिकों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है। एहतियात के तौर पर, कारखाने से सटे ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लगभग 700 लोगों ने सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया गया है। जिला कलेक्टर ने कहा कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

फायर ऑफिसर्स ने कहा आग के दौरान विस्फोट

वडोदरा फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने कहा कि एक शक्तिशाली विस्फोट भी हुआ जब शाम के दौरान कारखाने में आग फैल गई थी। आग बुझाने के लिए 10 दमकल गाड़ियां मौके पर हैं।

यह भी पढ़ें:

RSS प्रमुख मोहन भागवत बोले- ज्ञानवापी का मसला आपसी सहमति से हल करें, हर मस्जिद में शिवलिंग क्यों देखा जा रहा

मोहन भागवत ने कहा-RSS का राममंदिर आंदोलन में भाग लेना स्वभाव के खिलाफ, अब ऐसे आंदोलनों में नहीं शामिल होगा संघ

कनार्टक में हिजाब पहन कर स्कूल पहुंची 6 छात्राएं निलंबित, एक दर्जन से अधिक छात्राओं को किया गया वापस

महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ सीबीआई की चार्जशीट, सचिन वाजे भी पहुंचे हैं कोर्ट

Share this article
click me!