तीन महीने में BJP ने बदले 4 सीएम, इस्तीफे देने के 3 घंटे पहले पीएम के कार्यक्रम में शामिल हुए थे रुपाणी

विजय रुपाणी 26 दिसंबर 2017 को दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे। भाजपा ने गुजरात में 2017 के चुनाव में 182 सीटों में से 99 सीटें जीतकर बहुमत हासिल किया था। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 11, 2021 11:48 AM IST

नई दिल्ली. गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने इस्तीफा दे दिया है। राज्य में एक साल बाद विधानसभा चुनाव होने हैं। इस्तीफा देने के बाद रुपाणी ने कहा- पार्टी में समय के साथ दायित्व बदलते रहते हैं। मुझे 5 साल के लिए मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी मिली, जो मैंने पूरी की है। ये पहला मौका नहीं है जब बीजेपी ने चुनावी राज्य में अपनी सीएम बदला हो। बीते तीन महीने में भाजपा ने 4 मुख्यमंत्री बदल दिए हैं। वहीं, विजय रुपाणी इस्तीफा देने के तीन घंटे पहले एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे जिसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संबोधित किया था।

इसे भी पढ़ें- गुजरात के CM विजय रूपाणी ने दिया इस्तीफा, बोले-अब नए नेतृत्व में गुजरात की विकास यात्रा आगे बढ़ेगी

Latest Videos

उत्तराखंड में दो बार बदले गए सीएम
उत्तराखंड में अगल साल विधानसभा चुनाव होने हैं। विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने यहां दो बार मुख्यमंत्री बदल दिए हैं। 2017 में विधानसभा चुनाव जीतकर सीएम बने त्रिवेन्द्र सिंह रावत को हटाकर सांसद तीरथ सिंह रावत को सीएम बनाया गया था।

 

 

तीरथ सिंह रावत केवल चार महीने तक ही मुख्यमंत्री रहे। इसके बाद उनके द्वारा दिए गए बयान ही पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी करने लगे। बीजेपी ने एक बार फिर से यहां प्रयोग किया और दूसरी बार के विधायक पुष्कर सिंह धामी को तीरथ सिंह रावत की जगह प्रदेश का नया सीएम नियुक्त कर दिया। 


दक्षिण में भी बदलाव
बीजेपी ने कर्नाटक में भी अपना सीएम बदल दिया है। येदियुरप्पा ने कर्नाटक सरकार के 2 साल पूरा होने के मौके पर इस्तीफे देने की घोषणा की थी। येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद बीजेपी ने बसवराज बोम्मई को वहां का मुख्यमंत्री बनाया।

इसे भी पढ़ें-  देश में यहां पहली बार ड्रोन से दवाओं की सप्लाई की जा रही, जानें क्या है मेडिसिन फ्रॉम द स्काई प्रोजेक्ट

गुजरात में भी बदलाव
गुजरात में 15 महीने बाद विधानसभा चुनाव होने हैं। ये तीसरा मौका है जब गुजरात में बीजेपी ने चुनाव से पहले नेतृत्व परिवर्तन किया है। इस्तीफा देने से पहले विजय रुपाणी एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अहमदाबाद में सरदारधाम भवन का उद्घाटन किया था। इसमें विजय रुपाणी शामिल थे। लेकिन दोपहर बाद करीब 3 बजे रुपाणी ने अचानक इस्तीफे का ऐलान कर सबको चौंका दिया।

शाह ने किया था दौरा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार रात करीब 8 बजे अचानक गुजरात दौरे पर पहुंचे थे। पहले कहा गया था कि वो किसी पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए यहां पहुंचे हैं। लेकिन अचानक हुए सत्ता परिवर्तन को देखते हुए कहा जा रहा है कि शाह का दौरा सत्ता परिवर्तन से ही जुड़ा हुआ था। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
दंतेवाड़ा में 28 नक्सलियों का एनकाउंटर, मुख्यमंत्री ने कहा- ये डबल इंजन सरकार का कमाल
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
'घंटा-शंख से परेशानी है तो कान बंद कर लो', Yogi ने किसे बताया चंड-मुंड और महिषासुर