भूत के डर से पिता ने बेटी को मार डाला, 7 दिन भूखी रही-यातनाएं झेली, अंत में 14 साल की बच्ची ने तोड़ दिया दम

गुजरात के गिर सोमनाथ में भूत के डर से एक पिता ने अपनी 14 साल की बच्ची को तड़पा-तड़पा कर मार डाला। उसे सात दिन एक खेत में भूखा रखा गया और प्रताड़ित किया गया। पुलिस ने आरोपी पिता और उसके बड़े भाई को गिरफ्तार कर लिया है।

Asianet News Hindi | Published : Oct 14, 2022 5:38 AM IST / Updated: Oct 14 2022, 11:32 AM IST

गिर सोमनाथ (गुजरात)। गुजरात के गिर सोमनाथ में पिता ने अपनी बेटी को तड़पा-तड़पा कर मार डाला। लड़की के पिता को शक था कि उसकी बेटी पर किसी भूत का कब्जा है। भूत के भय से उसने 14 साल की बच्ची को 7 दिन तक प्रताड़ित किया। उसे भूखा रखा गया। अंत में बच्ची ने दम तोड़ दिया। 

एसपी मनोहर सिंह जडेजा ने बताया कि यह भीषण घटना तलाला तालुका के धवा गांव में हुई। मृतक लड़की की पहचान धैर्या अकबरी के रूप में हुई है। उसके पिता का नाम भावेश अकबरी है। 1-7 अक्टूबर तक भावेश ने अपनी बेटी धैर्या को एक खेत में रखा। भावेश और उसके बड़े भाई दिलीप को शक था कि बच्ची पर भूत का कब्जा है। दोनों ने बच्ची को प्रताड़ित किया और उसे सात दिनों तक खाना नहीं दिया।

Latest Videos

7 दिनों तक बच्ची को भूखा रखा
भावेश अकबरी अपनी बेटी के साथ सूरत में रहता था। उसको शक था कि कुछ बुरी आत्माओं ने उसकी बेटी को अपने कब्जे में ले लिया है। इससे उसकी बेटी का व्यवहार बदल गया है। बेटी के शरीर से भूतों को भगाने के लिए उसने बच्ची को धावा गांव भेजा था। 1 अक्टूबर को बच्ची को खेत में ले जाया गया। यहां उसे यातना दी गई और भूखा रखा गया। इस दौरान काले जादू की रस्में निभाई गईं। 7 अक्टूबर को बच्ची की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें- जिंदा आदमी का दिल निकालने से लेकर बच्चों को आग में भूनने तक, पहले इन 10 तरीकों से दी जाती थी मानव बलि

मामा ने पुलिस से की शिकायत तो सामने आया मामला
बच्ची की मौत के बाद भाई के साथ मिलकर पिता ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया। बच्ची के लापता होने की जानकारी उसके मामा को मिली तो उन्होंने पुलिस से शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने वारदात का खुलासा किया। एसपी मनोहर सिंह जडेजा ने बताया कि दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अभी तक जांचकर्ताओं को घटना स्थल पर किसी 'तांत्रिक' की संलिप्तता नहीं मिली है, लेकिन वे जांच करेंगे कि किसकी सलाह पर आरोपी ने लड़की के साथ यह अमानवीय व्यवहार किया।

यह भी पढ़ें- स्वदेशी है भारत का 5G, वित्त मंत्री सीतारमण बोलीं- दूसरे देशों को भी दे सकते हैं इसकी सुविधा

Share this article
click me!

Latest Videos

नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद 7 दिन में ही पैदा हो गए 100 'नसरल्लाह' । Nasrallah
इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
हिजबुल्लाह-ईरान के सीने पर मौत का वार कर रहा इजराइल, क्या है इस देश का सुपर पावर