Gujarat Flood: पीएम नरेंद्र मोदी ने सीएम भूपेंद्र पटेल से की बात, दिया केंद्र सरकार के पूरा सहयोग का भरोसा

Published : Jul 11, 2022, 03:38 PM IST
Gujarat Flood: पीएम नरेंद्र मोदी ने सीएम भूपेंद्र पटेल से की बात, दिया केंद्र सरकार के पूरा सहयोग का भरोसा

सार

भारी बारिश के चलते गुजरात का बड़ा हिस्सा बाढ़ प्रभावित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस संबंध में गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल से बात की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार स्थिति से निपटने में राज्य सरकार का पूरा सहयोग करेगी।  

नई दिल्ली। भारी बारिश के चलते गुजरात के बड़े हिस्से में बाढ़ (Gujarat Flood) जैसे हालात हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र रजनीकांत पटेल से बात की और राज्य में बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने भूपेंद्र पटेल को केंद्र सरकार की ओर से मदद का भरोसा दिलाया। नरेंद्र मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार बाढ़ से प्रभावित गुजरात के लोगों के राहत के लिए पूरा सहयोग करेगी।

गुजरात में भारी बारिश के बाद आई बाढ़ के चलते कई गांव का संपर्क कट गया है। बाढ़ के पानी में फंसे लोगों को निकालने के लिए हेलिकॉप्टर तैनात किए गए हैं। बाढ़ के चलते अब तक करीब 61 लोगों की मौत हो गई है। एनडीआरएफ की टीम बचाव अभियान चला रही है। दो हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। 

चार घंटे में हुई 18 इंच बारिश 
मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि गुजरात में अचानक आई बाढ़ के चलते तबाही मची है। सिर्फ चार घंटे में राज्य में 18 इंच बारिश हुई। भारी बारिश के चलते जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। दूध और सब्जी जैसे जरूरी सामान के लिए लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। 

टूट गया 5 साल का रिकॉर्ड
रविवार को गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में सिर्फ तीन घंटे में 115 एमएम से अधिक बारिश हुई। इसने 5 साल में एक दिन में हुई अधिकतम बारिश का पांच साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना जताई है। अहमदाबाद के कई इलाकों में भारी जल-जमाव है। घरों का ग्राउंड फ्लोर पानी में डूब गया है। कई लोगों को छत पर शरण लेनी पड़ी है।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

ISRO: क्या है 'अन्वेषा' जिसके लॉन्च होते ही आएगी आतंकियों की शामत, क्यों है खास
'भारत ने तलवारों से नहीं दिलों से दुनिया जीती' शिव साधना कर क्या बोले PM मोदी