'अगले 25 साल सबसे महत्वपूर्ण-हमें विकसित देश बनने से कोई नहीं रोक सकता'-PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 अक्टूबर को गुजरात के केवड़िया में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इससे पहले पीएम मोदी ने स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी पर पुष्पांजलि अर्पित की।

 

PM Modi Gujarat Visit. गुजरात के केवड़िया स्थित नर्मदा नदी के तट पर राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न सिर्फ इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया बल्कि देश को संबोधित करते हुए अगले 25 सालों का महत्व भी बताया। पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्र के उत्थान की त्रिशक्ति है 15 अगस्त को दिल्ली के लाल किले पर होने वाला आयोजन, 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर परेड और 31 अक्टूबर को स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी पर राष्ट्रीय एकता दिवस का कार्यक्रम।

Rashtriya Ekta Divas: अगले 25 साल बेहद महत्वपूर्ण

Latest Videos

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम के अवसर पर कहा कि आने वाले 25 साल भारत के लिए इस शताब्दी के सबसे महत्वपूर्ण 25 साल हैं। इन 25 सालों में हमें न सिर्फ समृद्ध बनना है बल्कि विकसित भी बनना है। पीएम मोदी ने कहा हम विकास भी कर रहे हैं और अपनी विरासत का संरक्षण भी कर रहे हैं। अमृतकाल में भारत ने गुलामी की मानसिकता को त्यागकर आगे बढ़ने का संकल्प लिया है। पीएम ने कहा कि आज कोई भी ऐसा लक्ष्य नहीं है, जिसे भारत हासिल नहीं कर सकता है। ऐसा कोई संकल्प नहीं है जिसे हम भारतवासी सिद्ध ना कर सकें। बीते 9 वर्षों में देश ने देखा है कि जब सबका प्रयास होता है तो कुछ भी असंभव नहीं है।

 

 

Rashtriya Ekta Divas: हर क्षेत्र में विकसित भारत बनाना लक्ष्य

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज पूरा विश्व भारत के संकल्प की दृढ़ता को भारतवासियों के पौरूष को विश्वास के साथ देख रहा है। भारत अपनी अविश्वसनीय शक्ति के दम पर आगे बढ़ रहा है। हर भारतवासी आज आत्मविश्वास से भरा है। हमें यह तय करना है कि हमारा यह आत्मविश्वास बना रहे। हमें विकसित भारत का लक्ष्य हासिल करने के लिए देश की एकता बनाए रखने का प्रयास एक पल के लिए भी नहीं छोड़ना है। एक कदम भी पीछे नहीं हटना है। हम जहां हैं, जिस क्षेत्र में हैं, उसमें अपना शत-प्रतिशत देना है, तभी विकसित भारत का सपना पूरा होगा।

यह भी पढ़ें

Explainer: महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण की राजनीति-कब से हो रही डिमांड, क्या है Next प्लान

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव के पहले क्यों राहुल गांधी ने महाराष्ट्र की जनता से मांगी माफी #Shorts
New CJI Sanjiv Khanna ने दिखाए तेवर, जानें क्यों वकील को फटकारा । Supreme Court
कौन हैं माइक वाल्ट्ज, बनें डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार । Donald Trump । Mike Waltz
वाह रे कैमराजीवी! फोटो का चक्कर और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ता को मारी लात #Shorts
जानें महाकुंभ मेला की शुरुआत से लेकर शाही स्नान तक की सभी डेट । Maha Kumbh Mela 2025