राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मु-गृहमंत्री शाह ने दी सरदार पटेल को श्रद्धांजलि, रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी

सरदार बल्लभ भाई पटेल की 148वीं जयंती पर देश भर में समारोह आयोजित किए गए हैं। इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मु, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने श्रद्धांजलि दी है।

 

Sardar Patel Birth Anniversary. सरदार बल्लभ भाई पटेल की 148वां जयंती के अवसर राष्ट्रति द्रौपदी मूर्मु ने श्रद्धांजलि दी है। वहीं पीएम मोदी ने स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी पर श्रद्धासुमन अर्पित किए हैं। देश के गृह मंत्री अमित शाह ने भी सरदार पटेल को याद किया और रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। गृहमंत्री ने कहा कि सरदार पटेल ने देश को एकता के धागे में पिरोकर भारत का मानचित्र बनाने का काम किया है।

2014 से मनाया जा रहा एकता दिवस

Latest Videos

2014 में बीजेपी के सत्ता संभालने के बाद से 31 अक्टूबर को एकता दिवस के तौर पर मनाया जा रहा है। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि आजादी के बाद अंग्रेजों ने भारत को खंड-खंड करके छोड़ दिया था। उस वक्त 550 रियासते थीं और सरदार पटेल ने सभी को एक सूत्र में बांधने का काम किया और बृहद भारत का मानचित्र तैयार किया गया। गृहमंत्री ने कहा कि सभी नागरिकों से 2047 तक दुनिया के सभी क्षेत्रों में राष्ट्र को शीर्ष स्थान पर रखने का संकल्प लेने का आह्वान किया। कहा कि सरदार पटेल की वजह से ही आज हमारा भारत है। उनके अविस्मरणीय योगदान के कारण ही कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक पूरा देश एक है। सरदार पटेल की दूरदर्शिता के बिना यह संभव नहीं हो पाता।

 

 

 

 

पीएम मोदी ने कहा- देश आपका ऋणी है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के केवड़िया पहुंचे सरदार बल्लभ भाई पटेल की जन्म जयंती के मौके पर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पुष्पांजलि की है। इसके बाद परेड ग्राउंड में राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में पीएम मोदी हिस्सा लिया है। इसके बाद वे कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इससे पहले पीएम मोदी ने देश के पहले गृहमंत्री सरदार पटेल को याद करते हुए कहा कि हम उनका ऋण जीवन भर नहीं भूल पाएंगे। भारत को एकसूत्र में बांधने का काम सरदार बल्लभ भाई पटेल ने किया था।

यह भी पढ़ें

Watch Video: सरदार पटेल को पीएम मोदी ने किया याद, कहा- ‘आपका ऋण देश नहीं भूल पाएगा’

Share this article
click me!

Latest Videos

'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी