Watch Video: सरदार पटेल को पीएम मोदी ने किया याद, कहा- 'आपका ऋण देश नहीं भूल पाएगा'

Published : Oct 31, 2023, 08:40 AM ISTUpdated : Oct 31, 2023, 09:05 AM IST
pm modi today

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अक्टूबर 2023 को सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर मेरा युवा भारत अभियान की शुरूआत कर रहे हैं। इसके साथ ही वे मेरी माटी मेरा देश अभियान को भी संबोधित करेंगे। 

PM Modi Gujarat Visit. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के केवड़िया पहुंच गए हैं और सरदार बल्लभ भाई पटेल की जन्म जयंती के मौके पर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पुष्पांजलि की है। इसके बाद परेड ग्राउंड में राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में पीएम मोदी हिस्सा ले रहे हैं। इसके बाद वे कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इससे पहले पीएम मोदी ने देश के पहले गृहमंत्री सरदार पटेल को याद करते हुए कहा कि हम उनका ऋण जीवन भर नहीं भूल पाएंगे। भारत को एकसूत्र में बांधने का काम सरदार बल्लभ भाई पटेल ने किया था।

 

 

पीएम मोदी के गुजरात के कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 अक्टूबर को सुबह 8 बजे केवड़िया स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पुष्पांजलि अर्पित की और सरदार बल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि दी है। सरदार बल्लभ भाई पटेल की आज 148वीं जन्म जयंती है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सरदार पटेल को याद किया है। केवड़िया के एकता दिवस कार्यक्रम के बाद वे एकता नगर पहुंचे, जहां पर राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में हिस्सा लिया है। पीएम मोदी इसके बाद करीब 10.30 विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे और उद्घाटन भी करेंगे।

 

 

 

 

शाम को 5 बजे दिल्ली में होगा कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली में 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान की अमृत कलश यात्रा और आजादी का अमृत महोत्सव के समापन समारोह में शामिल होंगे। नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर पीएम मोदी युवाओं के लिए 'मेरा युवा भारत' (MYBharat) प्लेटफॉर्म का भी शुभारंभ करेंगे।

यह भी पढ़ें

महाराष्ट्र मराठा कोटा के समर्थन में बीजेपी विधायक का इस्तीफा, भूख हड़ताल पर यह एक्टिविस्ट

PREV

Recommended Stories

हुमायूं कबीर कौन, जिन्होंने बाबरी मस्जिद के लिए इकट्ठा किया करोड़ों का चंदा
Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग