गुजरात: गरबा खेलते वक्त 17 साल के युवक को पड़ा दिल का दौरा, बच नहीं पाई जान

गुजरात के कपडवंज खेड़ा में गरबा खेलने के दौरान दिल का दौरा पड़ने से 17 साल के एक युवक की मौत हो गई। चक्कर आने पर वह बेहोश होकर गिर गया था।

 

खेड़ा। गुजरात के कपडवंज खेड़ा जिले में गरबा खेलने के दौरान एक 17 साल के युवक की मौत हो गई। उसे दिल का दौरा पड़ा था। एमडी मेडिसिन डॉ. आयुष पटेल ने बताया है कि 17 साल का वीर शाह कपडवंज के गरबा मैदान में गरबा खेल रहा था। इसी दौरान उसे चक्कर आया। वह बेहोश हो गया।

आयुष पटेल ने बताया कि हमने उसके महत्वपूर्ण अंगों की निगरानी की, लेकिन पल्स नहीं चल रहा था। कोई प्रतिक्रिया नहीं थी। सांस लेने के कोई संकेत नहीं थे। उसे कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) के तीन साइकल दिए गए। हमने उसे एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।"

Latest Videos

दूसरे गरबा मैदान में थे वीर शाह के माता-पिता

वीर शाह की मौत से उसके गांव में मातम छा गया है। वीर के पिता रिपल शाह इस घटना से अनजान थे। उन्हें फोन कर बेटे के निधन की सूचना दी गई। रिपल शाह और उनकी पत्नी कपड़वंज के दूसरे गरबा मैदान में नवरात्रि समारोह में शामिल थे तभी यह हादसा हुआ।

बेटे की मौत की खबर मिलने से माता-पिता को गहरा सदमा लगा। रोते-रोते रिपल शाह ने गरबा खेलने वालों से सावधानी बरतने को कहा। उन्होंने कहा, "बिना आराम किए लगातार गरबा नहीं खेलें। मैंने आज अपना बच्चा खो दिया है और चाहता हूं कि किसी और के साथ ऐसी घटना न हो।"

जिस मैदान में वीर शाह का निधन हुआ उसमें आयोजित गरबा को स्थगित कर दिया गया है। कपडवंज शहर और आसपास के क्षेत्रों के सभी गरबा आयोजकों ने भी सभी निर्धारित उत्सव कार्यक्रमों को एक दिन के लिए रोक दिया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान