
GUNA Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने गुना संसदीय सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya M Scindia) ने जीत दर्ज कर ली है। उन्हें निकटतम प्रतिद्वंद्वी से लगभग 540929 वोटों से सीट अपने नाम की। उन्हें कुल 923302 वोट मिले। कांग्रेस ने यहां से राव यादवेंद्र सिंह (Yadvendra Rao Deshraj Singh) को टिकट दिया था, जिन्हें सिर्फ 382373 वोट ही प्राप्त हुए।
गुना लोकसभा चुनाव के फ्लैशबैक आंकड़े...
- BJP प्रत्याशी कृष्णपाल सिंह उर्फ डॉ. केपी यादव 2019 में बने गुना के किंग
- डॉ. केपी यादव ने 2019 के इलेक्शन में 1 करोड़ रु. की दौलत घोषित की थी
- गुना लोकसभा चुनाव 2014 INC ने जीता, विनर थे ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया
- ज्योतिरादित्य सिंधिया के पास 2014 में कुल संपत्ती 33 करोड़, कर्ज 7 लाख था
- 2009 में गुना सीट पर ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया को मिला था आर्शीवाद
- सिंधिया ने 2009 के लोकसभा इलेक्शन में अपनी दौलत 14 cr. घोषित की थी
- गुना की जनता ने 2004 में ज्योतिरादित्य सिंधिया को भारी बहुमत से जिताया
- INC प्रत्याशी ज्योतिरादित्य के पास 2004 के चुनाव में कुल प्रॉपर्टी 3 करोड़ थी
नोटः लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान मप्र की गुना संसदीय सीट पर 1675724 मतदाता थे, जबकि 2014 में यह संख्या 1605613 थी। बीजेपी प्रत्याशी कृष्ण पाल सिंह 'डॉ. के. पी. यादव' को 2019 के चुनाव में जनता न गुना सीट सौंपी थी। यादव को 614049 वोट, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया को 488500 वोट मिला था। हार का अंतर 125549 वोट था। वैसे बता दें, इस चुनाव के बाद सिंधिया ने बीजेपी ज्वाइन कर लिया था। वहीं, 2014 के इलेक्शन में गुना सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया सांसद बने थे। उन्हें 517036 वोट, जबकि बीजेपी उम्मीदवार जयभानसिंह पवैया को 396244 वोट मिला था।
पढ़ें लोकसभा इलेक्शन 2024 रिजल्ट का हर अपडेट
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.