गुरुग्राम में बारिश का कहर: लगालब भरे तालाब में नहाने गए छह बच्चे डूबे, घर में मची चीख-पुकार

गुरुग्राम के उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मृतकों के परिवारों के लिए 2-2 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है। निशांत कुमार यादव ने कहा कि यह एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। हम ऐसे अस्थायी तालाबों की पहचान करेंगे और उनका पानी निकालेंगे ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटना न हो।

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में रविवार की बारिश बच्चों के लिए आफत बन गई। बारिश के पानी से लबालब भरे तालाब में नहाने गए छह बच्चे डूब गए। स्थानीय गोताखोरों की मदद से पुलिस ने सभी छह शवों को बरामद कर लिया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृत बच्चों की उम्र 8 से 13 साल के बीच की बताई जा रही है। सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बच्चों के परिजन को दो-दो लाख रुपये अहेतुक सहायता का ऐलान किया है।

कैसे हुआ हादसा?

Latest Videos

हरियाणा के गुरुग्राम क्षेत्र में शंकर विहार कॉलोनी है। रविवार को खूब हुई बारिश की वजह से क्षेत्र के अधिकतर तालाब-पोखरा या छोटे-मोटे गड्ढे पानी से लबालब भरे हुए हैं। रविवार को छुट्टी का दिन था। शंकर विहार कॉलोनी के रहने वाले दुर्गेश, अजीत, राहुल, पीयूष, देवा व वरुण एक साथ ही पास के एक तालाब में गए। सभी दोपहर को उस तालाब में नहा रहे थे कि नहाते-नहाते वे गहरे पानी में चले गए। अधिक पानी का अंदाजा नहीं होने से वह काफी गहराई में चले गए। बच्चे जब डूबने लगे तो एक-दूसरे की मदद करने की कोशिश की लेकिन तैरता नहीं आने की वजह से सब के सब डूब गए। आसपास के लोग जबतक उन बच्चों को बचाने पहुंचते तबतक उनकी जान पानी में घुटन की वजह से हो चुकी थी। 

चार घंटे की मशक्कत के बाद निकाले गए शव

उधर, घटना की सूचना के बाद पुलिस, नागरिक सुरक्षा, एनडीआरएफ आदि टीमें पहुंची। करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला जा सका। पुलिस प्रशासन के अनुसार शवों को सिविल अस्पताल भेज दिया गया है और सोमवार को पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने किया दो-दो लाख रुपये की सहायता का ऐलान

उधर, बच्चों के परिजन को मुख्यमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रुपये देने का ऐलान किया गया है। गुरुग्राम के उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मृतकों के परिवारों के लिए 2-2 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है। निशांत कुमार यादव ने कहा कि यह एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। हम ऐसे अस्थायी तालाबों की पहचान करेंगे और उनका पानी निकालेंगे ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटना न हो।

यह भी पढ़ें:

देश का पहला सौर उर्जा गांव बना गुजरात का मोढेरा, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

बड़े नेताओं व फेमस कमर्शियल लोकेशन्स को उड़ाने की LTTE की साजिश का पर्दाफाश, तमिलनाडु में NIA का रेड

शिवसेना का चुनाव चिह्न तीर-धनुष सील, उद्धव ठाकरे और शिंदे गुट की लड़ाई के बीच ECI का फैसला

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh