
गुवाहाटी, असम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लोकप्रिय गोपीनाथ बर्दोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन किया। इस अवसर पर हवाई अड्डे के आधुनिक सुविधाओं का जायजा लिया गया। नए टर्मिनल से यात्रियों को बेहतर अनुभव और सुविधा प्राप्त होगी। उद्घाटन समारोह में कई वरिष्ठ अधिकारी और स्थानीय गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।