Video: गुवाहाटी एयरपोर्ट की छत का एक हिस्सा भारी बारिश की वजह से गिरा, मची भगदड़

गुवाहाटी एयरपोर्ट की छत का एक हिस्सा रविवार (31 मार्च) को भारी बारिश और हवा की वजह से गिर गया। इसकी वजह से गुवाहाटी के फेमस गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मौजूद यात्रियों के बीच भगदड़ मच गई।

गुवाहाटी एयरपोर्ट। गुवाहाटी एयरपोर्ट की छत का एक हिस्सा रविवार (31 मार्च) को भारी बारिश और हवा की वजह से गिर गया। इसकी वजह से गुवाहाटी के फेमस गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मौजूद यात्रियों के बीच भगदड़ मच गई और छत गिरने के तुरंत बाद कुछ देर के लिए परिचालन रोक दिया गया और छह फ्लाइट को डायवर्ट कर दिया गया। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि कैसे अचानक से छत भरभरा के नीचे गिर गई। उस वक्त कई सारे यात्री एयरपोर्ट पर बैठकर अपने फ्लाइट का इंतजार करते हुए भी नजर आते हैं।

 

Latest Videos

 

गुवाहाटी एयरपोर्ट से जुड़े छत गिरने वाली घटना पर एयरपोर्ट अधिकारियों ने कहा कि किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, साथ ही बताया कि आउटलेट पाइप के बहने और तेज हवाओं के कारण यह हादसा हुआ। एयरपोर्ट के अंदर यात्रियों द्वारा रिकॉर्ड किए गए कई वीडियो है, जिसमें परिसर में बारिश का पानी भरता दिख रहा है। ये सारे वीडियो काफी वायरल भी हो रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो है, जिसमें एयरपोर्ट के अंदर छत से पानी बह रहा है, जबकि कर्मचारी फर्श साफ करने की कोशिश कर रहे हैं। क्लिप में पानी इकट्ठा करने के लिए छत के नीचे रखे गए कंटेनर भी दिखाई दे रहे हैं।

गुवाहाटी में भारी बारिश की वजह परेशानी

गुवाहाटी में भारी बारिश की वजह से एयरपोर्ट जाने वाले रास्ते पर पेड़ गिर गया, जिसकी वजह से आने-जाने में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इस पर मुख्य एयरपोर्ट अधिकारी (COA) उत्पल बरुआ ने समाचार एजेंसी PTI को बताया, "हम तुरंत वहां पहुंचे और रास्ता साफ किया। इसमें हमें आधे घंटे से अधिक का समय लगा।" उन्होंने बताया कि तूफान के दौरान छत का एक हिस्सा भी उड़ गया। उन्होंने कहा, "मैं व्यक्तिगत रूप से स्थिति पर नजर रख रहा हूं ताकि यात्रियों को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े। तूफान और भारी बारिश के कारण विजिबिलिटी काफी कम हो गई और हमें छह फ्लाइट को डायवर्ट करनी पड़ीं।" इंडिगो, एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानों को अगरतला और कोलकाता की ओर मोड़ दिया गया। उन्होंने कहा, “विजिब्लिटी में सुधार हुआ है और सामान्य परिचालन फिर से शुरू हो गया है। गुवाहाटी में उड़ानें उतरना शुरू हो गई हैं।”

ये भी पढ़ें: 'इंशा अल्लाह इस अंधेरे को चीर कर रोशनी आएगी, अगर आप फिरौन...' AIMIM चीफ ओवैसी पहुंचे मुख्तार अंसारी के घर, दी श्रद्धांजलि

Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal