कोरोना की दस्तक: अहमदाबाद में जिम, स्पोर्ट्स क्लब सब बंद, दिल्ली में मास्क नहीं पहनने पर 2000 का चालान

देश में कोरोना की दूसरी लहर के डर से कई शहरों में सख्ती शुरू कर दी गई है। दिल्ली के पास यूपी के गौतमबुद्ध नगर में 17 मार्च से 30 अप्रैल तक धारा 144 लगा दी गई है। नोएडा में धारा 144 लागू होने से होली के अलावा शब-ए-बारात, गुड फ्राइडे, नवरात्रि, अंबेडकर जयंती, राम नवमी, महावीर जयंती और हनुमान जयंती पर भी असर पड़ेगा। 

नई दिल्ली. देश में कोरोना की दूसरी लहर के डर से कई शहरों में सख्ती शुरू कर दी गई है। दिल्ली के पास यूपी के गौतमबुद्ध नगर में 17 मार्च से 30 अप्रैल तक धारा 144 लगा दी गई है। नोएडा में धारा 144 लागू होने से होली के अलावा शब-ए-बारात, गुड फ्राइडे, नवरात्रि, अंबेडकर जयंती, राम नवमी, महावीर जयंती और हनुमान जयंती पर भी असर पड़ेगा। 

अहमदाबाद में बस सेवाएं, जिम, क्लब सब बंद
गुजरात में कोविड -19 मामलों की संख्या बढ़ने के साथ अहमदाबाद नगर निगम ने बुधवार को शहर में सभी स्थानीय बस सेवाओं को गुरुवार से बंद करने का फैसला किया। इसके अलावा गुरुवार से शहर में सभी जिम, स्पोर्ट्स क्लबों और गेमिंग जोन को सार्वजनिक और निजी दोनों जगहों पर बंद करने का फैसला किया गया है। गुजरात के चार जिलों अहमदाबाद, सूरत, राजकोट और वडोदरा में केस बढ़ रहे हैं।

Latest Videos

दिल्ली में मास्क नहीं पहना तो 2000 का चालान
दिल्ली में मास्क नहीं पहनने वालों का चालान काटा जा रहा है। सब डिविजनल मजिस्ट्रेट राजेश चौधरी ने बताया, जब से मामले बढ़े हैं तब से हमने और सख्ती बढ़ा दी है। मास्क नहीं पहनने पर हम 2,000 का चालान काट रहे और तुरंत मास्क भी दे रहे हैं।

राजस्थान में 5वीं तक के बच्चों को प्रमोट किया जा रहा
राजस्थान सरकार स्‍थानीय परीक्षाओं के बारे में निर्णय लेते हुए कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोट करने का फैसला किया है। राज्य सरकार कक्षा 6 और 7 की परीक्षा 15-22 अप्रैल तक विद्यालय स्‍तर पर करवाएगी। कक्षा 9,11 की परीक्षा 6-22 अप्रैल तक जिला स्तर पर होगी। कक्षा 8 की परीक्षा बोर्ड के आधार पर आयोजित होगी।

देश में 24 घंटों के अंदर 172 संक्रमित मरीजों की मौत
भारत में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 35,871 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,14,74,605 हुई। 172 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,59,216 हो गई है। 

देश में कुल 3,71,43,255 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है। भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 23,03,13,163 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 10,63,379 सैंपल कल टेस्ट किए गए।

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या है केजरीवाल का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Arvind Kejriwal । Rahul Gandhi
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय