हामिद अंसारी बोले- ISI के लिए जासूसी करने वाले पाकिस्तानी पत्रकार को नहीं बुलाया, मेरे खिलाफ फैलाया जा रहा झूठ

पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी (Hamid Ansari) ने कहा है कि उन्होंने आईएसआई के लिए जासूसी करने वाले पाकिस्तानी पत्रकार को नहीं बुलाया था। उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ झूठ फैलाया जा रहा है।
 

नई दिल्ली। पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी (Hamid Ansari) ने इन दावों का खंडन किया है कि उन्होंने भारत में उस पाकिस्तानी पत्रकार को आमंत्रित किया था, जिसने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के लिए जासूसी करने का दावा किया है। अंसारी ने कहा कि उसके खिलाफ झूठ फैलाया जा रहा है। 

दरअसल, भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि पाकिस्तानी पत्रकार नुसरत मिर्जा ने दावा किया कि उन्होंने यूपीए के शासन के दौरान पांच बार भारत का दौरा किया था और आईएसआई को संवेदनशील जानकारी दी थी। भाटिया ने हामिद अंसारी और कांग्रेस से स्थिति स्पष्ट करने के लिए कहा। इसके जवाब में अंसारी ने कहा कि भाजपा के नेता मेरे खिलाफ झूठ फैला रहे हैं।

Latest Videos

मैंने पाकिस्तानी पत्रकार को नहीं बुलाया
अंसारी ने कहा कि मेरे खिलाफ झूठ फैलाया जा रहा है। उपराष्ट्रपति की ओर से विदेशी मेहमानों को निमंत्रण सरकार की सलाह पर विदेश मंत्रालय के माध्यम से दिया जाता है। मैंने पाकिस्तानी पत्रकार को न तो आमंत्रित किया है और न ही उसे रिसीव किया। पूर्व उपराष्ट्रपति ने भाजपा के उन आरोपों को भी खारिज कर दिया कि उन्होंने ईरान में भारत के राजदूत के रूप में राष्ट्रीय हितों से समझौता किया था। उन्होंने कहा कि राजदूत के रूप में उनका काम, हर समय, उस समय की सरकार की जानकारी में था।

यह भी पढ़ें- 13 जुलाई की 10 बड़ी खबरें: यशवंत बोले- राष्ट्रपति बना तो लागू नहीं होगा CAA, ओप्पो के खिलाफ हुई बड़ी कार्रवाई

उन्होंने कहा कि उस समय की सरकार ईरान के राजदूत के रूप में मेरे काम से अवगत थी। मैं राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता से बंधा हूं और ऐसे मामलों में नतीजों से बचता हूं। भारत सरकार के पास सारी जानकारी है। तेहरान में मेरे कार्यकाल के बाद, मुझे UNSC में भारत का स्थायी प्रतिनिधि नियुक्त किया गया। मेरे काम को विदेशों और देश में मान्यता मिली थी।
 

यह भी पढ़ें- President Poll 2022: 4700 से अधिक सांसद-विधायक करेंगे वोटिंग, इन मामलों में मुर्मू से आगे हैं यशवंत सिन्हा

Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो