दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तारी: शादी-शुदा जोड़े के बैग में मिली 45 बंदूकें, जानें कैसे करते थे गन की तस्करी...

दिल्ली एयरपोर्ट पर बंदूकों के जखीरे के साथ एक युगल दंपति को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से दो ट्राली बैग में कुल 45 नग बंदूकें बरामद की गई हैं। ये गन विदेश से तस्करी करके लाए जा रहे थे। फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। 

नई दिल्ली. दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बंदूकों की तस्करी करने वाले दंपति को कस्टम ने गिरफ्तार किया है। इनके पास के कुल 45 बंदूकें बरामद की गई हैं, जो सभी चालू हालत में हैं। अधिकारियों की मानें तो बरामद गन की कीमत करीब 22 लाख रुपये है। गिरफ्तार दंपति ने पूछताछ के दौरान इससे पहले की गई बंदूकों की तस्करी के बारे में भी बताया है। 

दिल्ली एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 45 बंदूकों के साथ दंपति को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी करने वाले अधिकारियों ने बताया कि बैलिस्टिक रिपोर्ट पुष्टि करेगी कि बंदूकें असली हैं या नहीं। लेकिन शुरूआती जांच में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) ने पुष्टि की है कि बंदूकें पूरी तरह से असली हैं और काम कर रही हैं। यह दंपति वियतनाम के होचिमिन्ह सिटी से दिल्ली पहुंचा है। जिनकी गहन जांच पड़ताल की जा रही है। गिरफ्तार किए गए पति-पत्नी के साथ उनकी नवजात बेटी भी है, जिसे फिलहाल उसकी दादी को सौंप दिया गया है। 

Latest Videos

कस्टम विभाग द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि पुरुष यात्री दो ट्रॉली बैग ले जा रहा था, जो उसे उसके बड़े भाई द्वारा दिया गया था। जो लगभग उसी समय पेरिस से आया था। वहीं यह दंपति वियतनाम से यहां पहुंचे थे। पूछताछ में युगल ने बताया कि उसके भाई ने यह बैग दिया और एयरपोर्ट से चला गया। विभाग ने बयान में यह भी कहा है कि महिल यात्री इसमें शामिल है क्योंकि उसने अपने पति से बंदूकों वाले बैग का टैग हटाने के लिए कहा था। इससे यह साफ जाहिर होता है कि महिला भी इस तस्करी गिरोह की सक्रिय सदस्य है। 

45 बंदूकें कीमत 22.5 लाख
कस्टम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि महिला यात्री भी इस योजना का सक्रिय हिस्सा थी क्योंकि उसने अपने पति को बंदूकों वाले दोनों ट्रॉली बैगों के टैग हटाने और नष्ट करने में मदद की थी। इसके अलावा यात्री -1 यानी (पुरुष यात्री) द्वारा ले जाए गए इन दो ट्रॉली बैगों की जांच के पता चला कि यह 45 बंदूकें लगभग 22.5 लाख रुपये मूल्य की हैं। बयान में कहा गया है कि दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया और उनके बच्चे को उसकी दादी को सौंप दिया गया। पूछताछ में दोनों यात्रियों ने पहले भी तुर्की से 12.5 लाख रुपये मूल्य की 25 बंदूकों की तस्करी की बात स्वीकार की है।

यह भी पढ़ें

President Poll 2022: 4700 से अधिक सांसद-विधायक करेंगे वोटिंग, इन मामलों में मुर्मू से आगे हैं यशवंत सिन्हा
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts