10 दिनों तक वेंटिलेटर पर कोरोना के खिलाफ लड़ाई के बाद गोद में उठाया बच्चा, तो निकल पड़े 'जीत' के आंसू

Published : Jun 10, 2021, 09:04 AM ISTUpdated : Jun 12, 2021, 12:18 PM IST
10 दिनों तक वेंटिलेटर पर कोरोना के खिलाफ लड़ाई के बाद गोद में उठाया बच्चा, तो निकल पड़े 'जीत' के आंसू

सार

यह कहानी बंगाल की एक ऐसी कोरोना वॉरियर महिला की है, जिसने अपने बच्चे का चेहरा देखने महामारी से लड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी। जब यह महिला वेंटिलेटर पर कोरोना से जंग लड़ रही थी, उस समय यह गर्भवती थी। इसी दौरान उसकी डिलिवरी हुई। करीब 10 दिन बाद जब वो ठीक हुई और गोद में अपने बच्चे को उठाया, तो उसकी आंखों से जीत के आंसू छलक पड़े।

कोलकाता, पश्चिम बंगाल. हौसले बुलंद हों, तो महामारी पर विजय हासिल की जा सकती है। यह कहानी ऐसी ही महिला की है। ये हैं हावड़ा की रहने वालीं 25 वर्षीय डॉ. आरफा सजादीन। डिलिवरी के 10 दिन पहले ये कोरोना संक्रमित हो गईं। हालत इतनी बिगड़ गई कि तुरंत हावड़ा स्थित आईएलएस हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा। उन्हें वेंटिलेटर पर रखना पड़ा। इसी दौरान उन्होंने एक बच्चे को जन्म दिया।

10 दिन बाद देखा बच्चे का चेहरा
डॉ. आरफा का इलाज करने वाले डॉक्टर कौशिक नाहा विश्वास ने बताया कि जब उन्हें अस्पताल लाया गया, तब व 37 हफ्ते की गर्भवती थीं। मां-बच्चे को बचान एक बड़ी चुनौती थी, खासकर तब; जब गर्भवती वेंटिलेटर पर हो। उनका ग्लूकोज खतरनाक स्थिति पर था। लिहाजा सीजेरियन ऑपरेशन का निर्णय लेना पड़ा।

सबने मानों खो दी थी आशा
डॉक्टर खुद मानते हैं कि डॉ. आरफा की हालत इतनी क्रिटिकल थी कि एक बारगी तो सबने उम्मीद ही छोड़ दी थी। उनके फेफड़ों में संक्रमण बुरी तरफ फैल चुका था। लेकिन आखिरकार 10 दिन बाद उन्होंने संक्रमण को हरा दिया।

बच्चा निगेटिव निकला
डॉ. कौशिक नाहा विश्वास ने बताया कि यह खुशी की बात रही कि बच्चा का कोरोना टेस्ट निगेटिव निकला। डॉक्टर के मुताबिक, महिला को डिसेमिनेटेड इंट्रावास्कुलर कोगुलेशन (डीआइसी) नामक बीमारी निकली थी। यह एक गंभीर रोग है, जिसमें रक्त के थक्के को नियंत्रित करने वाले प्रोटीन अति सक्रिय हो जाते हैं। यह खतरनाक होता है।

बच्चे को गोद में उठाकर रो पड़ी महिला
10 दिन बाद जब डॉ. आरफा ठीक हुईं और उनके बच्चे को गोद में रखा गया, तो उनकी आंखों से आंसू बह निकले। वे मानती हैं कि उनमें जीने की चाह थी।

Asianet News का विनम्र अनुरोधः आइए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...। जब भी घर से बाहर निकलें मास्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona

pic.twitter.com/2Oh9ksetl8

 

यह भी पढ़ें

मौत सबको आती है, ...लेकिन कोरोना से डर के नहीं बचकर जीते जंग

7 दिन में लगे 55 इंजेक्शन, बाथरुम तक जाने में हांफने लगता था...41 साल के कोरोना विनर ने ऐसे दी वायरस को मात

कोरोना से ज्यादा 2 साल के बेटे से दूर रहना था मुश्किल, कैंसर पीड़ित मां की हालत देख टूटा था पूरा परिवार

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली