नूंह में नल्हर के शहीद हसन खान मेवाती सरकारी मेडिकल कॉलेज में शनिवार को भारी पुलिस बल तैनत किया गया था।
Haryana Violence: हरियाणा में हिंसा के बाद जिला प्रशासन का बुलडोजर चलने लगा है। नूंह हिंसा के बाद शनिवार को प्रशासन ने अवैध निर्माणों पर कार्रवाईयां शुरू कर दी। यह कार्रवाई तीन दिनों से चल रही है। तीसरे दिन प्रशासन ने दो दर्जन से अधिक मेडिकल स्टोर्स व अन्य दूकानों को जमींदोज कर दिया। गुरुवार की शाम को प्रशासन ने टौरू में झुग्गी-झोपड़ियों को डालकर रह रहे प्रवासियों को भी बुलडोजर तले रौंद कर उसे खाली करवा लिया।
मेडिकल कॉलेज के आसपास की दूकानों पर चला बुलडोजर
नूंह में नल्हर के शहीद हसन खान मेवाती सरकारी मेडिकल कॉलेज में शनिवार को भारी पुलिस बल तैनत किया गया था। पुलिस फोर्स के साथ प्रशासन ने मेडिकल कॉलेज के मुख्य प्रवेश द्वार के सामने स्थित दो दर्जन से अधिक मेडिकल स्टोर्स व अन्य दूकानों पर बुलडोजर चलाया गया। बुलडोजर से अधिकतर फार्मेसी की दूकानों को तोड़ा गया। जिला प्रशासन की मानें तो नूंह जिला के विभिन्न क्षेत्रों में बुलडोजर चला। अलग-अलग इलाकों में प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर 50 से 60 निर्माण तोड़े। हालांकि, अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान गिरफ्तारी के डर से तमाम दूकानदार भाग खड़े हुए।
दो होमगार्ड्स, एक इमाम समेत आधा दर्जन मौतें, दर्जनों घायल
सोमवार को नूंह से शुरू हुई हिंसा ने राज्य के कई हिस्सों को अपनी चपेट में ले लिया था। घटना के बाद कई दिनों तक हिंसा जारी थी। नूंह से हिंसा विभिन्न क्षेत्रों में फैल गई थी। राज्य में हो रही हिंसा में दो होमगार्ड्स सहित आधा दर्जन लोगों की जान चली गई है। नूंह के बाद सोमवार देर रात में भड़की हिंसा में लोगों ने एक निर्माणाधीन मस्जिद को आग के हवाले कर दिया था। वहां के इमाम सहित दो लोगों को मार डाला। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। जगह-जगह हो रही हिंसा में कम से कम 30 पुलिसवाले जख्मी हुए थे। हिंसा में दर्जनों दुकानें, रेस्टोरेंट व सैकड़ों गाड़ियों को निशाना तो बनाया ही गया, कई पुलिस थाने, अस्पताल आदि में तोड़फोड़-आगजनी की गई।
पांच जगहों का इंटरनेट बैन
हिंसा के बाद नूंह, पलवल, पटौदी, सोहाना, मानेसर में इंटरनेट बंद है। हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में स्कूल-कॉलेज भी पहली अगस्त से बंद थे। हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में 20 कंपनियां पैरामिलिट्री फोर्स तैनात किए गए।
यह भी पढ़ें: