हरियाणा सरकार ने मानी किसानों की मांग: सूरजमुखी की बढ़ेगी MSP, भाकियू नेताओं की होगी रिहाई, आंदोलन खत्म करने का ऐलान

सरकार ने किसान नेताओं को रिहा करने की मांग को मानने के साथ ही एमएसपी बढ़ाने की मांग को भी मान लिया है। एक महीना से किसान आंदोलित थे।

चंडीगढ़। सूरजमुखी की फसल के लिए एमएसपी की मांग को लेकर हरियाणा सरकार के खिलाफ आंदोलनरत किसानों ने अपना आंदोलन वापस ले लिया है। किसानों ने दिल्ली जाने वाली नेशनल हाइवे को भी खाली करने का ऐलान किया है। सरकार ने किसान नेताओं को रिहा करने की मांग को मानने के साथ ही एमएसपी बढ़ाने की मांग को भी मान लिया है। एक महीना से किसान आंदोलित थे।

6 जून को आंदोलित किसानों पर लाठीचार्ज के बाद पिपली गांव में किसानों ने महापंचायत कर बड़ा आंदोलन शुरू कर दिया था। इस महापंचायत में कई प्रदेशों के किसान शामिल हुए थे। भाकियू नेता राकेश टिकैत के साथ पहलवान बजरंग पूनिया भी समर्थन में पहुंचे थे। किसान, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सरकार द्वारा घोषित राहत से संतुष्ट नहीं हैं। कुरुक्षेत्र के पिपली गांव में एक महापंचायत करने के बाद किसानों ने नेशनल हाईवे 44 को जाम कर दिया। 

Latest Videos

किसान अपने नेताओं की रिहाई और सूरजमुखी के फसल की 6400 रुपये प्रति कुंतल एमएसपी की कर रहे थे मांग

सूरजमुखी उगाने वाले किसान मांग कर रहे थे कि राज्य सरकार सूरजमुखी को 6,400 रुपये प्रति क्विंटल के एमएसपी पर खरीदे। इसके अलावा किसान अपने नेताओं की रिहाई के लिए भी सरकार से डिमांड कर रहे थे। दरअसल, भारतीय किसान यूनियन (चरूनी) के प्रमुख गुरनाम सिंह चरूनी के नेतृत्व में किसानों ने 6 जून को शाहाबाद के पास राष्ट्रीय राजमार्ग को छह घंटे से अधिक समय तक जाम कर दिया था। ये लोग सूरजमुखी की फसल की एमएसपी और बीज के लिए एमएसपी पर खरीदी की मांग कर रहे थे। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। किसानों के कब्जे से नेशनल हाइवे को मुक्त कराने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। साथ ही भाकियू (चरुनी गुट) के 9 नेताओं अरेस्ट कर लिया। इन नेताओं पर दंगा और गैर कानूनी सभा करने सहित कई गंभीर धाराओं में केस किया गया था। इन नेताओं की रिहाई की मांग पर भी किसान अडे़ थे। 

यह भी पढ़िए:

बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों ने सौंपे ऑडियो और वीडियो, दिल्ली पुलिस बोली-कार्रवाई के लिए सबूत नाकाफी

Share this article
click me!

Latest Videos

Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?