अगली कैबिनेट मीटिंग में हरियाणा सरकार 'लव जिहाद' के खिलाफ कानून लाएगी , सीएम बोले - सख्त होगा कानून

उत्तर प्रदेश के बाद अब हरियाणा सरकार भी 'लव जिहाद' के खिलाफ कानून बनाने पर विचार कर रही है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को एक पत्रकार वार्ता में इसके संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि 'राज्य सरकार की अगली कैबिनेट मीटिंग में यह प्रस्ताव हरियाणा विधानसभा में पेश किया जाएगा। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 6, 2020 10:21 PM IST / Updated: Nov 07 2020, 04:36 AM IST

चंडीगढ़. उत्तर प्रदेश के बाद अब हरियाणा सरकार भी 'लव जिहाद' के खिलाफ कानून बनाने पर विचार कर रही है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को एक पत्रकार वार्ता में इसके संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि 'राज्य सरकार की अगली कैबिनेट मीटिंग में यह प्रस्ताव हरियाणा विधानसभा में पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लव जिहाद के खिलाफ जल्द सख्त कानून बनाया जाएगा। सीएम खट्टर ने कहा कि संवेदनशील लोग इसका जरूर समर्थन करेंगे। बता दें कि इससे पहले हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने भी एक ट्वीट में कहा था कि सीएम एमएल खट्टर के नेतृत्व में कैबिनेट लव जिहाद के खिलाफ कानून लाने के प्रस्ताव पर चर्चा कर रही है। 

पिछले रविवार भी सीएम ने कड़ी निंदा की थी
हरियाणा के सीएम खट्टर ने बीते रविवार को भी करनाल में पत्रकारों से कहा था कि 'बल्लभगढ़ घटना की कड़ी निंदा करने की जरूरत है। इस घटना को लव जिहाद मुद्दे से जोड़कर देखा जा रहा है। केंद्र और राज्य सरकार दोनों लव जिहाद मामले को बहुत गंभीरता से ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार इस मुद्दे को देख रही है और कानूनी सलाह ली जा रही है ताकि ऐसी घटनाएं फिर से ना हो सके। कानूनी प्रावधानों पर विचार किया जा रहा है ताकि दोषी बच न सके और किसी निर्दोष को सजा न हो।'

योगी आदित्यनाथ ने कहा था, लाएंगे कानून
दरअसल, हरियाणा में बीते दिनों हुए निकिता हत्याकांड के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा था कि उनकी सरकार लव जिहाद के खिलाफ कानून लाएगी। यूपी में उपचुनाव के लिए जौनपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने लव जिहाद के खिलाफ कानून लाने की घोषणा की थी। हाल ही में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश का हवाला देते हुए आदित्यनाथ ने दावा किया था कि जैसा कि हाईकोर्ट ने केवल शादी के लिए धर्म बदलने का विरोध किया था, उनकी सरकार भी इसके आधार पर एक कानून लाएगी।

निकिता तोमर की हत्या के बाद बढ़ा विवाद
बीते सोमवार को हरियाणा के बल्लभगढ़ में 21 साल की निकिता तोमर की उनके कॉलेज के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, यह घटना तब हुई जब निकिता परीक्षा के लिए आई थी। तौसीफ नाम के आरोपी ने कथित तौर पर उसका अपहरण करने की कोशिश की और विरोध करने पर गोली मार दी। 

आरोपी तौसीफ ने 2018 में निकिता को प्रपोज किया था और शादी के लिए उसके परिवार से भी बात की थी, हालांकि परिवार के मना करने के बाद उसने लड़की पर दबाव बनाना शुरू कर दिया था। तौफीक और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

आखिर क्या है लव जिहाद?
दरअसल, लव जिहाद दो शब्दों से मिलकर बना है. अंग्रेजी भाषा का शब्द लव यानी प्यार, मोहब्बत, इश्क और अरबी भाषा का शब्द जिहाद। इसका मतलब होता है किसी मकसद को पूरा करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा देना। यानी जब एक धर्म विशेष को मानने वाले दूसरे धर्म की लड़कियों को अपने प्यार के जाल में फंसाकर उस लड़की का धर्म परिवर्तन करवा देते हैं तो इस पूरी प्रक्रिया को लव जिहाद कहा जाता है। 
 

Share this article
click me!