हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज कोरोना संक्रमित, विज पर कुछ दिन पहले हुआ था कोरोना वैक्सीन का ट्रायल

देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से लोगों को अपनी गिरफ्त में ले रहा है। वहीं आए दिन कई दिग्गज नेता व मंत्री इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं। अब खबर है कि हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं।

Asianet News Hindi | Published : Dec 5, 2020 6:29 AM IST

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से लोगों को अपनी गिरफ्त में ले रहा है। वहीं आए दिन कई दिग्गज नेता व मंत्री इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं। अब खबर है कि हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। गृहमंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर बताया कि उन्हें सिविल अस्पताल अंबाला कैंट में भर्ती करवाया गया है। 

इसके साथ ही उन्होंने पिछले कुछ दिनों में उनसे मिलने वालों से अपील की है कि वे भी अपना कोरोना का टेस्ट जरूर करवाएं। बता दें कि अनिल विज ने 15 दिन पहले ही 'कोवैक्सीन' के तीसरे चरण के परीक्षण के तहत टीका लगवाया था। गौरतलब है कि कोविड-19 के संभावित टीके 'कोवैक्सीन' के तीसरे चरण के परीक्षण के तहत हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने स्वेच्छा से इस टीके को अंबाला के एक अस्पताल में लगवाया था।

Latest Videos

 

अनिल विज ने लगवाया कोवैक्सीन के परीक्षण का टीका 
इससे पहले बीते बृहस्पितवार को भाजपा के 67 वर्षीय वरिष्ठ नेता ने कहा ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा था कि उन्हें अंबाला छावनी के सिविल अस्पताल में परीक्षण के तौर पर टीका लगाया जाएगा। यह टीका स्वदेशी तौर पर विकसित किया जा रहा है। विज ने आज ट्वीट कर लिखा, 'पीजीआई रोहतक के डॉक्टरों और स्वास्थ्य विभाग के दल की निगरानी में मुझे सुबह 11 बजे अंबाला छावनी के सिविल अस्पताल में कोरोना वायरस के टीके ‘कोवैक्सीन’ का परीक्षण टीका लगाया जाएगा जो भारत बायोटेक का उत्पाद है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Iran Attack on Israel: इजराइल की ताकत हैं ये 15 खास चीजें, दुश्मन पर पड़ती हैं भारी
LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 2024 में भाग लिया
PM Modi LIVE: हरियाणा के पलवल में एक सार्वजनिक बैठक
Pune Helicopter Crash: पुणे में उड़ान भरते ही क्रैश हो गया हेलीकॉप्टर, जानें क्या है हादसे की वजह
Iron Dome, David's Sling, Arrow: जानें कैसे इजराइल ने रोकी ईरान की ओर से दागी गईं 200 मिसाइलें