एनआरआई के खाते से निकाल रहे थे रुपया, एचडीएफसी के तीन कर्मियों समेत 12 अरेस्ट

एचडीएफसी बैंक की ओर से ही पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी। साइबर पुलिस में दर्ज की गई शिकायत के अनुसार एनआरआई के अकाउंट में कई बार अनऑथराइज्ड तरीके से इंटरनेट बैंकिंग में सेंधमारी की कोशिश की गई थी। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 19, 2021 10:10 AM IST

नई दिल्ली। बैंकिंग फ्राड (Banking Fraud) के एक मामले में दिल्ली पुलिस (delhi police) ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एचडीएफसी (HDFC) के तीन कर्मचारियों समेत 12 लोगों को अरेस्ट किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों पर आरोप है कि ये लोग एक एनआरआई खाते से धन निकालने की कोशिश कर रहे थे। साइबर क्राइम यूनिट ने बताया कि इस ग्रुप ने 66 बार ऑनलाइन पैसा निकालने की कोशिश की थी।

अमेरिकी नंबर जैसा मोबाइल नंबर भी हासिल कर लिया

Latest Videos

फ्रॉड के आरोपियों ने एनआरआई अकांउट में रजिस्टर्ड अमेरिकी नंबर से मिलता जुलता एक भारतीय नंबर भी हासिल कर लिया था। साइबर पुलिस ने इन आरोपियों के पास से चेक बुक भी बरामद किया है। 

कैसे हुई कार्रवाई? 

दरअसल, एचडीएफसी बैंक की ओर से ही पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी। साइबर पुलिस में दर्ज की गई शिकायत के अनुसार एनआरआई के अकाउंट में कई बार अनऑथराइज्ड तरीके से इंटरनेट बैंकिंग में सेंधमारी की कोशिश की गई थी। आरोपी धोखाधड़ी से प्राप्त चेक बुक का उपयोग करके इस अकाउंट से कैश निकालना चाहते थे। साइबर पुलिस के अनुसार नए मोबाइल नंबर को अपडेट करने की भी कोशिश की गई थी। बैंक की शिकायत के बाद साइबर पुलिस की एक टीम जांच के लिए गठित की गई थी जिसमें यह मामला सामने आया है। 

साइबर अपराधियों को पकड़ने में जियो लोकेशन्स का इस्तेमाल

साइबर टीम ने टेक्निकल फुटप्रिंट और ह्यूमन इंटेलिजेंस के आधार पर दोषियों की पहचान करनी शुरू कर दी। टेक्निकल एविडेंस, फुटप्रिंट और ह्यूमन इंटेलिजेंस के आधार पर, कई जियोलोकेशन्स की पहचान की गई। दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में 20 जगहों पर छापेमारी की गई, जिनमें 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनमें तीन एचडीएफसी बैंक के कर्मचारी हैं जो चेक बुक जारी करने, मोबाइल फोन नंबर अपडेट करने में शामिल थे।

इसे भी पढ़ें- 

कांग्रेस ने पीएम मोदी को अंगूठाछाप वाला ट्वीट किया डीलिट, प्रदेश अध्यक्ष बोले-नौसिखिए सोशल मीडिया मैनेजर की वजह से खेद है

ओवैसी ने कहा- कश्मीर में सेना मर रही और हम पाक के साथ T-20 खेलेंगे, चीन के डर से चाय में भी चीनी मोदी

Share this article
click me!

Latest Videos

Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया
कृषि कानून वाले बयान पर कंगना ने लिया यू-टर्न, क्या अब कम होगी बीजेपी की टेंशन? । Kangana Ranaut
आखिर किसके खिलाफ 'युद्ध' शुरू करने जा रही दिल्ली सरकार #Shorts
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया