अमेरिका में 5500 और इंग्लैंड में 3000 रु की वैक्सीन, स्वास्थ्य मंत्री ने बताया, भारत में क्या होगी कीमत?

सिर्फ हेल्थकेयर वर्कर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को ही फ्री में वैक्सीन लगेगी, जिनकी संख्या 3 करोड़ है। 1 करोड़ हेल्थकेयर और 2 करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर्स हैं। आम आदमियों के लिए वैक्सीन की कीमत क्या होगी, इसपर जुलाई में फैसला लिया जाएगा। बता दें कि देश में आज कोरोना वैक्सीन को लेकर ड्राई रन शुरू हो रहा है। इस बीच स्वास्थ्य मंत्री का ये ऐलान बताता है कि जल्द ही देश में वैक्सीन लगाने का काम शुरू हो जाएगा। अमेरिका में 5500 और इंग्लैंड में 3000 रु वैक्सीन की कीमत है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 2, 2021 6:43 AM IST / Updated: Jan 02 2021, 01:19 PM IST

नई दिल्ली. नए साल में कोरोना के लेकर पहली बड़ी खुशखबरी सामने आई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने ऐलान किया है कि देश में कोरोना वैक्सीन फ्री में मिलेगी। मीडिया में खबर आने के कुछ देर बाद उन्होंने ट्वीट पर इसपर सफाई दी। उन्होंने लिखा, सिर्फ हेल्थकेयर वर्कर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को ही फ्री में वैक्सीन लगेगी, जिनकी संख्या 3 करोड़ है। 1 करोड़ हेल्थकेयर और 2 करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर्स हैं। आम आदमियों के लिए वैक्सीन की कीमत क्या होगी, इसपर जुलाई में फैसला लिया जाएगा। बता दें कि देश में आज कोरोना वैक्सीन को लेकर ड्राई रन शुरू हो रहा है। इस बीच स्वास्थ्य मंत्री का ये ऐलान बताता है कि जल्द ही देश में वैक्सीन लगाने का काम शुरू हो जाएगा। अमेरिका में 5500 और इंग्लैंड में 3000 रु वैक्सीन की कीमत है।

पूरे देश में वैक्सीन के लिए ड्राई रन

शनिवार से पूरे देश में ड्राई रन शुरू किया गया। ड्राई रन में चार स्टेप्स को फॉलो किया जाएगा। पहला- बेनीफिशियरी यानी जिन लोगों को डमी वैक्सीन लगाई जानी है उनकी जानकारी इकट्ठा की जाए। दूसरा- जहां वैक्सीन दी जानी है उस जगह की डिटेल। तीसरी- मौके पर डाक्यूमेट्स का वैरिफिकेशन और चौथा- वैक्सीनेशन की मॉक ड्रिल और रिपोर्टिंग की जानकारी अपलोड करना शामिल है। 

हर साइट पर मेडिकल ऑफिसर इनचार्ज 25 बेनीफिशियरी को चुनेंगे। हर सेंटर पर तीन कमरे होंगे। पहला कमरा वेटिंग के लिए होगा, जिसमें हेल्थ वर्कर की पूरी जानकारी का डेमो मिलान होगा। दूसरे कमरे में वैक्सीन दी जाएगी। तीसरे कमरे में वैक्सीन लगवाने के बाद 30 मिनट तक इंतजार किया जाएगा। 

हेल्थ वर्कर्स ही रहेंगे बनीफिशियरी 

ड्राई रन में ये बनीफिशियरी हेल्थ वर्कर्स ही रहेंगे। बेनीफिशियरी का डेटा Co-WIN ऐप पर अपलोड होगा। यह वैक्सीन की डिलीवरी और मॉनिटरिंग का ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है। केंद्र सरकार के मुताबिक, करीब 96 हजार वैक्सीनेटर को वैक्सीनेशन की ट्रेनिंग दी गई है। 2360 पार्टिसिपेट्स को नेशनल ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर्स इंस्टीट्यूट में और 719 जिलों में 57 हजार से अधिक पार्टिसिपेंट्स को ट्रेनिंग दी गई है। वैक्सीन से संबंधित कोई भी जानाकीर किसी भी राज्य में 104 नंबर डायल करने पर मिल सकती है।

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों