दो बूंद जिंदगी की: भूलिएगा नहीं; कल पोलियो संडे है; 5 दिन चलेगा कैम्पेन; घर-घर भी पिलाई जाएगी दवा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया(Dr Mansukh Mandaviya) ने शनिवार को पोलियो राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान(Polio National Immunization Day 2022) का शुभारंभ किया। यह 27 फरवरी से 2 मार्च तक देशभर में मनाया जाएगा। इस दौरान लोग बूथ पर जाकर अपने 5 साल तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलवा सकते हैं। हेल्थ वर्कर्स घर-घर जाकर भी पोलियो ड्राप पिलाने जाएंगे।

Asianet News Hindi | Published : Feb 26, 2022 6:41 AM IST / Updated: Feb 26 2022, 12:22 PM IST

नई दिल्ली. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया(Dr Mansukh Mandaviya) ने शनिवार को पोलियो राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान(Polio National Immunization Day 2022) का शुभारंभ किया। यह व्यापक तौर पर यह 27 फरवरी से 2 मार्च तक देशभर में मनाया जाएगा। इस दौरान लोग बूथ पर जाकर अपने 5 साल तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलवा सकते हैं। हेल्थ वर्कर्स घर-घर जाकर भी पोलियो ड्राप पिलाए जाएंगे। डॉ. मनसुख मंडाविया ने कहा किस्वस्थ भारत के निर्माण के लिए आवश्यक है, बच्चों को स्वस्थ रहना। मैं परिजनों से आग्रह करुंगा की वो आगे आए और बच्चों को पोलियो का ड्रॉप पिलाएं।

pic.twitter.com/WGvRZN26Se

Latest Videos

https://t.co/H5dlzLmVYa

पांच दिन चलेगा अभियान
पल्स पोलियो अभियान देशभर में चलाया जाएगा। बृहद बेंगलूरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) के मुख्य आयुक्त गौरव गुप्ता के मुताबिक टीकाकरण के लिए शहर में पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों की अनुमानित संख्या 10.8 लाख है।

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि एक मार्च को महाशिवरात्रि के सार्वजनिक अवकाश को देखते हुए आवश्यकतानुसार पल्स पोलियो अभियान को एक या दो दिन बढ़ाया जा सकता है।

झारखंड में WHO के प्रतिनिधि ने बताया बूथ लेवल तथा 28 फरवरी एवं 1 मार्च को डोर टू डोर एक्टिविटीज चलाते हुए शहर के 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। जो बच्चे छूट जाएंगे, उन्हें 2 मार्च को पोलियो की खुराक दी जाएगी।

पूरे तेलंगाना में पल्स पोलियो अभियान कल सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक चलाया जाएगा। यहां पांच साल तक की उम्र के 35 लाख से अधिक बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाना है।

यह भी जानें
कोविड-19 महामारी को देखते हुए सुरक्षित टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए इसके अनुकूल सभी कदम उठाए गए हैं। बूथों पर भीड़ जमा न होने देना, दो मीटर की दूरी बनाकर रखना, मास्क पहनना, हाथ धोनाऔर हवादार वातावरण में पोलियो खुराक पिलाना। भारत एक दशक से पोलियो मुक्त बना हुआ है। पोलियो का अंतिम मामला 13 जनवरी 2011 को सामने आया था।

यह भी पढ़ें
Shivratri 2022: व्रत के दौरान खुद को रखना है हाइड्रेट, तो ऐसे करें फास्टिंग, ना आएंगे चक्कर- ना होगी कमजोरी
12 साल के बच्चों के लिए एक और स्वदेशी वैक्सीन, बायोलॉजिकल ई की कॉर्बेवैक्स को मिली इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी
corona virus: वायरस का असर हुआ कम, बीते दिन मिले सिर्फ 11 हजार नए केस; एक्टिव केस भी 0.28%

 

Share this article
click me!

Latest Videos

सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar
राहुल ने बताई विपक्ष की पावर कहा- पहले जैसे नहीं रहे मोदी #Shorts
Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
CM बनते ही दूसरी कुर्सी पर बैठी Atishi , आखिर क्यों बगल में खाली छोड़ दी 'गद्दी' । Arvind Kejriwal