Vaccination Drive के 1 साल: स्वास्थ्य मंत्री ने दी देशवासियों को बधाई, कहा- सबके प्रयास से सफल हुआ अभियान

केन्द्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट करते हुए कहा- आज विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान को 1 वर्ष पूर्ण हो गया है। पीएम के नेतृत्व में शुरू हुआ यह अभियान 'सबके प्रयास' के साथ आज दुनिया का सबसे सफल टीकाकरण अभियान है।

नई दिल्ली.  देश में को कोरोना (Corona) वैक्सीनेशन (vaccination drive) के एक साल पूरे हो गए हैं। 16 जनवरी 2021 से देश में कोविड के खिलाफ लड़ाई के लिए वैक्सीनेशन शुरू हुआ है। वैक्सीनेशन के एक साल पूरा होने पर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya ) ने देशवासियों को बधाई दी है। वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 158 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध कराई गई है। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी वैक्सीन की 14.13 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध है।

क्या कहा केन्द्रीय मंत्री ने
केन्द्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट करते हुए कहा- आज विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान को 1 वर्ष पूर्ण हो गया है। पीएम के नेतृत्व में शुरू हुआ यह अभियान 'सबके प्रयास' के साथ आज दुनिया का सबसे सफल टीकाकरण अभियान है। मैं सभी स्वास्थ्य कर्मियों, वैज्ञानिकों व देशवासियों को बधाई देता हूं। 

Latest Videos


बीते 24 घंटे में कितने मामले
कोरोना की तीसरी लहर में भारत में पॉजिटिव केसों की संख्या लगातार बढ़ रही है। देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,71,202 नए मामले दर्ज किए गए हैं।  देश में कल के मुकाबले 2,369 ज़्यादा मामले आए हैं। शनिवार को कोरोना वायरस के 2,68,833 मामले आए थे। वहीं, 1,38,331 मरीज ठीक हुए। बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के कारण देशभर में 314 लोगों की मौत हुई है। देश में  ओमिक्रॉन (Omicron) वेरिएंट के कुल मामलों की संख्या 7,743 हो चुकी है।

देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या भी 15 लाख के पार पहुंच गई है। इस बीच  के मामले भी तेज गति से आगे बढ़ रहे हैं। देश में कोरोना संक्रमण का पॉजिटिविटी रेट 16 फीसदी से ऊपर है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार सक्रिय मामले 15,50,377, कुल रिकवरी 3,50,85,721, कुल मौतें 4,86,066 हो चुकी हैं। वहीं, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में शनिवार को कोरोना वायरस के लिए 16,65,404 सैंपल टेस्ट किए गए।

इसे भी पढ़ें: Bharat Biotech का दावा: COVAXIN अब यूनिवर्सल वैक्सीन, बड़ों और बच्‍चों के लिए एक ही टीके का होगा इस्‍तेमाल
COVID-19 मिथक V/s फैक्ट्स: वैक्सीन की कमी से महाराष्ट्र में कैम्पेन को लगा ब्रेक; जानिए सच क्या है

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh