
नई दिल्ली। अब भारत में विदेशी नागरिक भी कोविड-19 (Covid-19) वैक्सीन लगवा सकेंगे। भारत सरकार (GOI) के स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने विदेशी नागरिकों के लिए भी वैक्सीन (vaccine) की उपलब्धता सुनिश्चित करने का आदेश दिया है। विदेशी नागरिकों (foreign nationals) को भी स्लॉट लेने के लिए कोविन पोर्टल (CoWin portal) पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद वह वैक्सीन लगवा सकेंगे।
ऐसे कराना होगा रजिस्ट्रेशन
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में रहने वाले विदेशी नागरिकों को कोविड वैक्सीन लेने के लिए कोविन (CoWin) पोर्टल पर पंजीकरण कराने की अनुमति देने का निर्णय लिया गया है। वे कोविन पर पंजीकरण के लिए अपने पासपोर्ट का उपयोग आईडी के रूप में कर सकते हैं। इस पोर्टल पर पंजीकृत होने के बाद, उन्हें टीकाकरण के लिए एक स्लॉट मिलेगा।
देश में कोविड-19 वैक्सीन की 50 करोड़ से अधिक लग चुकी
कोरोना से जंग में भारत सरकार लगातार सक्रिय है। देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा पचास करोड़ डोज को पार कर चुका है।
देश में कोरोना का हाल
देश में अब तक 3.19 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 3.11 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं। देश में बीते दिन 39 हजार से अधिक लोग रिकवर हुए। देश में इस समय 3.98 लाख एक्टिव केस हैं। बीते दिन 447 लोगों की मौत हुई। अब तक 4.28 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। कर्नाटक में बीते दिन 1500 से अधिक, आंध्र प्रदेश में 2000 से अधिक और तमिलनाडु में 1900 से अधिक मामले सामने आए।
देश में सैम्पलिंग और वैक्सीनेशन
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 13,71,871 सैंपल टेस्ट किए गए। कल तक कुल 48,17,67,232 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस की 16,11,590 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 50,86,64,759 हुआ।
यह भी पढ़ें:
11 साल के बच्चे की मौत देखकर PETA ने क्यों कहा, शाकाहारी खाने को पूरी तरह से अपनाया जाना चाहिए
Action against Corona: 203 दिनों में 50 करोड़ डोज वैक्सीन लगी, पीएम मोदी ने ट्वीट कर कही यह बात
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.