
नई दिल्ली : देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन ( new omicron variant) के मामले तेजी से बढ़ रहे है। इसके मद्देनजर राज्य सरकारें प्रतिबंध लागू कर रही है। इसी बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि पूरी दुनिया में अब तक 19.4 लाख संक्रमण के मामले सामने आए हैं। वहीं दुनियाभर में ओमीक्रोन से अब तक 108 लोगों की मौत हो चुकी है।
देश में अब तक 2135 ओमीक्रोन के मामले मिले
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में अब तक 2135 ओमीक्रोन मामले दर्ज़ किए गए हैं,जिसमें से 828 मामले रिकवर हो चुके हैं। लव अग्रवाल ने कहा कि देश में 18 वर्ष से अधिक आयु की 90.8% जनसंख्या को वैक्सीन की पहली डोज़ और दूसरी डोज़ 65.9% जनसंख्या को लगाई गई है। देश में 15-18 वर्ष के बीच 7.40 करोड़ किशोर हैं, अब तक 1.06 करोड़ किशोरों को वैक्सीन की पहली डोज़ दी जा चुकी है।
महाराष्ट्र-दिल्ली और बंगाल में तेजी से बढ़ रहे मामले
संयुक्त सचिव ने कहा कि महाराष्ट्र में सप्ताह के आधार पर सक्रिय मामलों में 4 गुना बढ़ोतरी हुई है। प. बंगाल में भी सक्रिय मामलों में 3.4 गुना बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली में सक्रिय मामलों में 9 गुना बढ़ोतरी दर्ज़ की गई है़। अग्रवाल ने बताया कि यूरोपीय यूनियन और अमेरिका में ओमीक्रोन वेरिएंट ने ज्यादा नुकसान पहुंचाया है। ओमीक्रोने से लोग तेजी से संक्रमित जरूर हो रहे हैं, लेकिन कम संख्या में ही लोगों को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत हो रही है।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के डायरेक्टर जनरल डॉ. बलराम भार्गव ने कहा कि ओमीक्रोन देश के कई शहरों में तेजी से फैल रहा है, संक्रमण की गति को कम करने के लिए सामूहिक समारोहों से बचना चाहिए. डॉ. बलराम भार्गव ने कहा कि ओमीक्रोन की जांच करने वाली आरटी-पीसीआर किट को आईसीएमआर टाटा एमडी के साथ मिलकर बनी रही है. यह किट चार घंटे में जांच की रिपोर्ट देगी.
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.