
नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस से 1992 लोग ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, कल से 991 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। कुल मामलों की संख्या 14378 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 43 नई मौत भी हुई हैं, जिससे मरने वालों की कुल संख्या 480 हो गई है।
75 साल से ज्यादा उम्र के लोगों की मौत सबसे ज्यादा
लव अग्रवाल ने बताया, हमारे देश में मृत्यु दर लगभग 3.3% है। 0-45 साल के आयु वर्ग में 14.4% मौतें हुई हैं। 45-60 साल के बीच यह 10.3% है, 60-75 साल के बीच यह 33.1% है और 75 साल से ऊपर की आयु में 42.2% है।
3 मई तक बढ़ाया गया वीजा
गृह मंत्रालय ने बताया, जो विदेशी नागरिक कोरोना के कारण भारत में फंसे हैं और उनका वीजा खत्म हो गया है या होने वाला है, उनके आवेदन पर वीजा की अवधि 3 मई 2020 तक निशुल्क बढ़ाई जाएगी। यह भारत सरकार द्वारा लॉकडाउन में फंसे सभी विदेशी नागरिकों के लिए सद्भावना का संकेत है।
देश में 29% कोरोना केस तब्लीगी से जुड़े लोगों से
लव अग्रवाल ने बताया, कुल 14378 केस में से 4291 (29.8%) मामले निजामुद्दीन मरकज से जुड़े लोगों के हैं। इन्होंने देश के 23 राज्यों को प्रभावित किया है। तमिलनाडु में 84% मामले, दिल्ली में 63% मामले, तेलंगाना में 79% मामले, यूपी में 59% मामले और आंध्र प्रदेश में 61% मामले इस घटना से संबंधित हैं।
14 दिन से 45 जिलों में कोरोना का एक भी नया केस नहीं
लव अग्रवाल ने बताया, देश के 45 जिलों में पिछले 14 दिन से कोरोना का कोई नया केस नहीं आया। कोरोना को लेकर 23 राज्यों के 47 जिलों में सकारात्मक रुझान देखा गया। पिछले 28 दिनों में पुडुचेरी के माहे और कर्नाटक के कोडागु में कोई पॉजिटिव केस नहीं आया है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.