24 घंटे में 227 संक्रमित 3 मौत, सरकार ने कहा, लोगों का समर्थन नहीं मिल रहा, इसलिए कोरोना फैल रहा है

Published : Mar 31, 2020, 05:09 PM ISTUpdated : Mar 31, 2020, 05:29 PM IST
24 घंटे में 227 संक्रमित 3 मौत, सरकार ने कहा, लोगों का समर्थन नहीं मिल रहा, इसलिए कोरोना फैल रहा है

सार

लव अग्रवाल ने कहा, अब तक देश में  1,251 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं और कुल 32 मौतें हुई हैं। पिछले 24 घंटों में 227 नए केस और 3 मौत हुई है। ये मौत गुजरात, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश से हुई है।

नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमण पर सरकार ने कहा है कि लोगों का समर्थन नहीं मिल रहा है इसलिए कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि कोरोना को लेकर समाज में फैली भ्रांतियों को दूर करने के लिए भी लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। कोरोना के खिलाफ हम सबको साथ लड़ना होगा। लोगों का समर्थन नहीं मिलने से मामले बढ़ रहे हैं।

"24 घंटे में 227 केस, 3 मौत"

लव अग्रवाल ने कहा, अब तक देश में  1,251 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं और कुल 32 मौतें हुई हैं। पिछले 24 घंटों में 227 नए केस और 3 मौत हुई है। ये मौत गुजरात, पश्चिम बंगाल  और मध्य प्रदेश से हुई है।

"निजामुद्दीन मामले पर गलती खोजने का समय नहीं है"

लव अग्रवाल ने कहा कि निजामुद्दीन मामले पर गलती खोजने का वक्त नहीं है। हम सभी को समझने की जरूत है कि अभी गलती खोजने का वक्त नहीं है। हमारे लिए यह महत्वपूर्ण है कि हम जिस क्षेत्रों में कोई केस पाते हैं तो उसमें कार्रवाई की जाए।

"अभी तक 42,788 टेस्ट, 30 मार्च को 4,346 टेस्ट हुए"

अब तक हमने 42,788 नमूनों का टेस्ट किया गया है। 30 मार्च को 4,346 नमूने टेस्ट किए गए,जो हमारी क्षमता का 36% प्रतिनिधित्व करता है। 49 निजी प्रयोगशालाओं को अनुमति दी गई है। 

- लव अग्रवाल ने कहा, दिल्ली सरकार ने सभी जिला मजिस्ट्रेट, नगर निगम और पुलिस को महामारी रोग अधिनियम के तहत एक आदेश जारी किया है जिसमें उन मामलों पर एक्शन लेने को कहा है जिसमें मकान मालिक के द्वारा डॉक्टरों और नर्सों को घर खाली करने के लिए मजबूर किया जा रहा है। 

पीएम मोदी लगातार राजदूतों से वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग कर रहे हैं

लव अग्रवाल ने कहा, पीएम मोदी दुनियाभर में मौजूद राजदूतों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात कर रहे हैं। उन्होंने विदेश मंत्रालय ने देश में रसद वस्तुओं की उपलब्धता बढ़ाने के लिए दक्षिण कोरिया, तुर्की और वियतनाम के आपूर्तिकर्ताओं को आइडेंटिफाई किया है। वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग और जैव प्रौद्योगिकी विभाग भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के साथ मिलकर कोरोना के लिए वैक्सीन के एजेंडे को आगे बढ़ाएंगे।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

ईरान एयरस्पेस बंद का बड़ा असर: एयर इंडिया, इंडिगो और स्पाइसजेट प्रभावित-जानें विकल्प
मकर संक्रांति: कहीं गर्दन की हड्डी रेती तो कहीं काटी नस, चाइनीज मांझे की बेरहमी से कांप उठेगा कलेजा